आधार कार्ड में “मोबाइल नंबर”, “एड्रेस” और “फोटो” कैसे चेंज करवाएं

0
4
Adhar card update

आधार कार्ड आज के समय में महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक है। जो की हर भारतीय के लिए अनिवार्य है। आधार कार्ड में व्यक्ति की निजी जानकारी का डेटा होता है। जैसे की उसका नाम,एड्रेस , मोबाइल नंबर, बिओमेट्रिक्स( फिंगरप्रिंट्स ) जन्म तारीख होते है। और इन डेटा से जुड़े कुछ नियम भी होते है की आप को अपना आधार कार्ड कब अपडेट करवाना चाहिए और इनमे से आप इन्हे कितनी बार चेंज करवा सकते है। आधार कार्ड से जुड़े नियम जानने के किये आप adhar card update rules पर क्लिक कर और जानकारी पढ़ सकते है। अब – जब आपने आधार कार्ड से जुड़े नियम पढ़ लिए है, तो अब आप को जानना चाहिए की आधार कार्ड को कैसे अपडेट करवाए , तो चलिए इधर – उधर की बातो को एक तरफ करके सीधे मुद्दे की बात पर आते है। सरकार के नियम की अनुसार हर 5 साल में व्यक्ति को अपना आधार कार्ड अपडेट करवाना चाहिए। अगर आपके आधार कार्ड को अपडेट करने की जरुरत है तो आइये जानते है की आधार कार्ड को कैसे और कहाँ अपडेट करवाएँ

[ez-toc]

आधार कार्ड को कहाँ अपडेट करवाएं/ where aadhar card update

आधार कार्ड को अपडेट करवाने के लिए आपको अपने नजदीक आधार सेंटर पर जाना होगा। अगर आपको पता नहीं है की आपके आस पास आधार सेंटर कहाँ है तो आइये जानते है।

नजदीकी आधार सेंटर को कैसे चेक करे/ How to find near aadhar center

आपको पाने नजदीकी आधार सेंटर को चेक करने के लिए आपको “uidai website” वेबसाइट पर जाना होगा और वहाँ अपने एरिया का पिनकोड डाल के अपने नजदीकी आधार सेंटर का पता कर सकते है।

find adhar centre near

आधार अपडेट के लिए जरुरी जानकारी/ Important  information for aadhar card update

आधार सेंटर पर जाकर आप अपना आधार कार्ड में मोबाइल नंबर , अपना बिओमेट्रिक , फोटो और एड्रेस चेंज करवा सकते है और हां एड्रेस चेंज करवाने के लिए आप को एक एड्रेस प्रूफ( जैसे की बिजली का बिल ) जरूर लेकर जाये, मोबाइल नंबर , बिओमेट्रिक , एड्रेस और फोटो कितनी बार भी चेंज करवा सकते है लेकिन इसके अलावा जो नाम , जन्म डेट , जेंडर इन को अपडेट करवाने की एक लिमिट है। अगर आप किसी दूसरे शहर में रहते है। तो भी आप अपना आधार कार्ड कही भी अपडेट करावा सकते है।