आधार कार्ड अपडेट कराने से जुड़े कुछ नियम जो आपको पता होने चाहिए

0
3
adhar card kaise update kare

आधार कार्ड भारत के प्रत्येक व्यक्ति का प्रमुख पहचान पत्र है, UIDI (Unique Identification Authority of India) के के आंकड़ों अनुसार 2023  में 136  करोड़ से भी ज्यादा आधार कार्ड इशू कर चुकी है आज के समय में हर काम में आधार कार्ड का होना अनिवार्य हो चूका है , चाहे स्टूडेंट का एडमिशन हो या फिर किसी सरकारी योजना में आवेदन करना हो , सब जगह आधार कार्ड यूज़ करते है, लेकिन कई बार हमारे सामने प्रोब्लेम्स आ जाती है , जिसका मुख्य कारण आधार कार्ड में हुई गलती या फिरआधार कार्ड को समय से अपडेट न कराना है , तो आज के ब्लॉग में हम जानेगे  आधार कार्ड में नाम, एड्रेस ,मोबाइल नंबर से जुडी जानकारी और नियम 

[ez-toc]

 

आधार कार्ड अपडेट :- ये समस्या हर कोई फेस करता है, लोग आधार कार्ड बनाने के सालो बाद भी यूज़ अपडेट नहीं करवाते जिसके कारण उन्हें कई प्रोब्लेम्स का सामना करना पड़ता है, नियम के अनुसार अगर आपके आधार कार्ड को बनाये हुई 10 साल हो गए है तो आपको अपने आधार कार्ड को अपडेट करवाने की जरुरत है और सरकार के नियम के अनुसार प्रत्येक व्यक्ति को १० साल में एक बार अपना आधार कार्ड अपडेट अवश्य करवाना चाहिए

नाम में गलती :- अगर आपके आधार कार्ड में नाम में गलती हो गयी है तो आप इसे आधार सेंटर या अपने नजदीकी e – मित्र पर जाकर चेंज करवा सकते है ,लेकिन ध्यान रहे आप जीवनकाल में केवल 2 बार ही नाम चेंज करवा सकते है

 जन्म तिथि में गलती :- अगर आपकी जन्म तिथि गलत है तो इसे भी आप आधार सेंटर या अपने नजदीकी e – मित्र पर जाकर चेंज करवा सकते है ,लेकिन ध्यान रहे आप जीवनकाल में केवल 1 बार ही चेंज करवा सकते है

लिंग:– अगर आपके आधार कार्ड में लिंग गलत दर्ज हो गया है तो UIDI के नियम के अनुसार आप केवल एक बार उसे चेंज करवा सकते हो 

डेमोग्राफी जानकारी:- अगर आपके आधार  कार्ड में  डेमोग्राफी जानकारी( मोबाइल नंबर , e-mail बिओमेट्रिक्स)  से जुडी कोई भी गलती है या फिर आप इन्हे अपडेट करवाना चाहते है तो आपको अपने नजदीकी आधार सेंटर जाना ही होगा  ( आप इ-मेल आईडी , मोबाइल नंबर , और फोटो को बार – बार अपडेट करवा सकते है इसकी कोई सीमा तय  नहीं है 

एड्रेस :- अगर आप अपने आधार कार्ड में अपना पता चेंज करवाना है तो आप इसे खुद भी  ऑनलाइन चेंज कर सकते है और आप अपना पता कितनी बार भी चेंज कर सकते है इसकी कोई भी सीमा नहीं है