क्या आप बता सकते है आपकी मौत कब होगी ? लेकिन ये एआई टूल बता सकता है

0
5
death prediction tool

क्या आप बता सकते है की आपकी मौत कब होगी ? कितना अजीब सवाल है कोई भी इंसान ये नहीं बता सकता की उसकी मौत कब होगी। लेकिन कुछ दिनों से इंटरनेट पर एक टॉपिक पर बात हो रही है की अब हमारे बीच में एक ऐसा एआई टूल जो की बता सकता है की आपकी मौत कब होगी, जिस प्रकार कुछ महीनो से दुनिया के सामने एआई अपनी क्षमता दिखा रहा है ,और जिस प्रकार के काम एआई कर सकता है उस हिसाब से वो दिन दूर नहीं जब एआई  Sherlock Holmes ( Fictional character ) की तरह हमारे आस- पास हो रही घटनाओ के अनुसार प्रेडिकशन कर पायेगा, लेकिन देखना ये की एआई कब -तक इस मुकाम तक पहुँच पाता है , खैर अब आते है मुद्दे की बात पर की कैसे एआई टूल किसी की मौत कैसे बता पायेगा।

[ez-toc]

डेथ प्रेडिक्शन एआई टूल क्या है और ये कैसे काम करता है/How work death predication tool

death prediction tool

इन दिनों इंटरनेट पर एक एआई टूल के चर्च है जो की ये बता सकता है की किसी इंसान की मौत कब होगी, रिपोर्ट के अनुसार ये टूल लोगो की हैबिट और शिक्षा , पेशा ,और उनके आस- पास के वातावरण का विश्लेषण कर उनकी डेथ का अनुमान लगता है ये Ai Tool चैटजीपीटी मॉडल की तरह ही काम करता है। और इस एआई टूल का उपयोग डेनमार्क के लोगो पर किया गया ( जिनकी मौत 2008 – 2020 के बीच हुई है) और इसके लिए टूल ने उन लोगो के हेल्थ के डेटा का विश्लेषण किया। और उनके अनुसार उनकी मौत का अनुमान लगाया जो की 78 % सटीक था। साथ में एआई टूल किसी भी इंसान की आदतों और उसके आस-पास के वातावरण का विश्लेषण कर के भी उसकी डेथ का अनुमान लगा सकती है। उदाहरण के लिए अगर कोई इंसान धूम्रपान और ड्रिंक करता है औरउसको डेली की हैबिट को विश्लेषण कर उसकी डेथ का अनुमान लगा सकती है।