एलोन मस्क की जीवनी और उनकी जीवन उपलब्धियां, नेटवर्थ,SpaceX, Tesla, Twitter,

0
4
Elon Musk biography, net worth

आज हम बात करने वाले है रियल लाइफ के “Ironman” कहे जाने वाले शख्स Elon Musk ये नाम आपने T.V. और किसी सोशल  मीडिया पर जरूर ट्रेंडिंग में देखा होगा I दुनिया के सबसे रिच लोगों की सूची में रहने वाले elon musk ने अपनी अलग सोच के कारण विज्ञान की दुनिया में कई योगदान दिये हैं तो चलिए शुरू से शुरुआत करते हैं 

[ez-toc]
elon musk. iron man

शुरुआती जीवन/early life

Elon Musk का जन्म साउथ अफ्रीका की राजधानी प्रिटोरिया में  28 जून 1971 को हुआ था उनकी माता का नाम मेय मस्क(Maye Musk) और पिता का नाम एशल मस्क(Errol Musk) है Elon Musk ने kings university में अध्ययन किया और फिर संयुक्त राज्य अमेरिका के पेनसिल्वेनिया विश्वविद्यालय में जाकर भौतिक और अर्थशास्त्र में दो बैचलर डिग्री प्राप्त की

उपलब्धियां/ Achievements

Paypal:-

Paypal ने ही आनलाइन भुगतान प्रणाली को शुरू किया था‌ PayPal की स्थापना 1998 में सिलिकॉन मे Peter Thiel, Max Levchin, and Elon Musk ने की थी Musk ने कंपनी की प्रारंभिक वित्तीय सहायता प्रदान की और कंपनी के उपाध्यक्ष के रूप में कार्य किया  Paypal ने  आनलाइन भुगतान प्रणाली सिस्टम मे क्रांतिकारी बदलाव किया  इसने बैंक में लगने वाली लंबी लाइन की समस्या को दूर कर दिया तथा भुगतान प्रणाली और तेज हो गई Paypal की इस सफलता के बाद 2002 में Paypal को 1.5 billion मे ebay को बेच दिया Paypal को बचने के बाद आए पैसों से ही elon musk ने अपने भविष्य की परियोजना में (SpaceX, Tesla, Neuralink) निवेश किया

Paypal

SpaceX :-

Elon musk ने Paypal को बेचकर आए पैसों को अपने अगले सपने को पूरा करने मे लगा दिया जो था स्पेस मिशन के लिए रॉकेट की लागत को कम करना और मंगल ग्रह पर इंसानी बस्ती बसाना( यहाँ सोचने वाली बात है की अगर हमारे पास इतने पैसे आते तो हम क्या करते हम शायद तक  उन पैसों को अपनी शान- शौकत दिखाने मे करते  लेकिन Elon musk एक अलग सोच के साथ पैदा हुए थे SpaceX की शुरुआत आसान नहीं थी काफी विफलताओं के बाद फाल्कन-1, और फाल्कन-9, स्टारशिप को विकसित किया गया

SpaceX

Tesla:-

वर्तमान में इलेक्ट्रिक कारों का चलन काफी बढ़ गया मार्केट मे कई कंपनी की कारें हैं उनमें से एक है Tesla इसकी स्थापना  2003 में Elon musk, Martin Eberhard, Marc Tarpenning ने की थी Tesla को स्थापित करने का मुख्य उद्देश्य प्रदूषण मुक्त कारों का निर्माण करना था  Tesla कंपनी ने कई महत्वपूर्ण उपलब्धियों को प्राप्त किया हैं जैसे कि उच्च बैटरी तकनीक का निर्माण जिससे कम पावर से ज्यादा दूरी निकाल सकें। तथा Tesla  कंपनी ने ही सबसे पहले  ऑटोनोमस ड्राइविंग को मार्केट मे लाई थी 

Neuralink

Elon musk अपने बोल्ड डिसीजन और अलग सोच के लिए जाने जाते हैं उन्होंने इसी सोच को आगे बढाते हुए Neuralink की स्थापना की इस कंपनी का मुख्य उद्देश्य   मानव मस्तिष्क को कंप्यूटर से जोड़ने के लिए न्यूरो टेक्नोलॉजी के उत्पादों का निर्माण करना जिससे की कि शारीरिक कमी वालों की मदद की जा सके हाल ही में एक बंदर का वीडियो आया था जो कि वीडियो गेम खेल रहा था

इन सबके साथ ही Elon Musk ने कई और प्रोजेक्ट में काम कर रहे हैं या फिर उनमें फंडिंग कर रहे हैं “The boring company and Hyperloop” जैसी टेक्नोलॉजी का विकास किया जा रहा  है जो कि एक जगह से दूसरी जगह की दूरी को चंद मिनटों में पूरा कर दे Elon Musk का सबसे बड़ा सपना है आने वाले समय में मंगल ग्रह पर इंसानों की बस्ती बसाना जिसे पूरा करने के लिए वह दिन-रात मेहनत में लगे हैं 

ये था Elon musk की लाइफ का एक छोटा सा वर्णन। 

कहते हैं कि ऐसे लोग सदी में बहुत कम होते हैं जो की मानव जीवन को अपनी सोच से पूरा बदल देते हैं अगर आप ऐसे ही लोगों के जीवन के बारे और जानना चाहते हैं तो पढ़ते रहे ” ‘Simplebloggy’ सब कुछ Simple है”