कंप्यूटर के इतिहास और कंप्यूटर के बारे में सब कुछ जानें

0
4
computer learning

कंप्यूटर एक आद्भुत और जटिल मशीन है जो हमारे जीवन के कई पहलुओं में आवश्यक है। यह आपके स्मार्टफ़ोन, लैपटॉप, और टैबलेट से लेकर आपके घर के अप्प्लायंसेस तक सभी जगह मौजूद है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि कंप्यूटर के इन प्रमुख हिस्सों के बारे में और अधिक जानने की कोशिश की है? यह आरंभिक दिशाओं में कंप्यूटर शिक्षा की एक महत्वपूर्ण क़दम हो सकता है।कंप्यूटर विज्ञान एक ऐसा क्षेत्र है जिसने हमारी जिंदगी को अरबों तक बदल दिया है। आपने जब से कंप्यूटर का प्रयोग करना शुरू किया हो, आपने ‘हार्डवेयर’ और ‘सॉफ़्टवेयर’ शब्द सुने होंगे, लेकिन आप ने कभी यह नहीं सोचा होगा कि इन दोनों का महत्व क्या है और वे कैसे काम करते हैं। तो आज से हम एक नई सीरीज  शुरू करने वाले है जिसमे आप कंप्यूटर और टेक्नोलॉजी  के बारे में‌ शुरू से लेकर अंत तक सब कुछ जानेगे तो चलिए‌ शुरू‌ करते हैं 

[ez-toc]
Computer generations
generation of computer

 

कंप्यूटर

कंप्यूटर एक ऐसी मशीन जिसने हमारे जीवन को पूरी तरह बदल दिया आज कोई भी काम कंप्यूटर के बिना सोचना भी मुश्किल हैं कंप्यूटर हमारे जीवन का एक ऐसा हिस्सा बन गया है जिसे हम नजर अंदाज नही कर सकते हैं और, हाँ मेरा यहाँ कंप्यूटर से मतलब आपके मोबाइल से भी हैं आप जरा याद करने की कोशिश करे की लास्ट टाईम आप कब अपने मोबाइल से दूर रहे थे टेक्नॉलॉजी आज हमारे जीवन मे इस तरह घुस गई हैं की अब इसे निकलना बहुत ही मुश्किल हैं|

तो इसलिए हमें टेक्नॉलॉजी को समझना बहुत जरूरी हैं ताकि हम उसका पूरा फायदा उठा सकें क्या आप एक बात जानते हैं की जब NASA ने Apollo  मिशन लोंच किया था तो उस कंप्यूटर की क्षमता आज के मार्केट मे मिलने वाले 10-15 हज़ार के मोबाइल से भी कम थी तो आप लोग सोच के देखो के हमारे हाथो मे कितनी पॉवरफुल मशीन हैं तो आइए जानते हैं  इसके बारे में। 

कंप्यूटर हार्डवेयर और साॅफ्टवेयर के संयोजन से बनी मशीन है पहले कंप्यूटर काम काम केवल गणना करने के लिए‌ किया गया था लेकिन अब कंप्यूटर का इस्तेमाल हर जगह होता है

तो आइए अब जानते हैं कि  हार्डवेयर और साॅफ्टवेयर क्या होतें हैं। 

Computer hardware
hardware of computer

 

हार्डवेयर (Hardware)

हार्डवेयर उसे कहते हैं जिसे हम ट्च कर सकते हैं जैसे की कीबोर्ड(keyboard), स्पीकर(Speaker), माउस(Mouse) आदि। 

Software
Software

सॉफ्टवेयर (Software)

सॉफ्टवेयर कंप्यूटर का वो हिस्सा हैं जिसे हम टच नहीं कर सकते यानी की अगर आप कंप्यूटर पर ” YouTube “ कोई वीडियो देख सकते हैं लेकिन उसे  हम टच नही कर सकते हैं । हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर मिलकर कंप्यूटर को फंक्शनल बनाते है।  

 हार्डवेयर और साॅफ्टवेयर के बारे में जानने के बाद आइये अब हम जानते  कंप्यूटर में सामान्यतः‌ कौन-कौन से हार्डवेयर होते हैं। 

Proccessor
CPU(central processing Unit

Central Processing Unit (CPU):– CPU को सामान्यतः  कंप्यूटर का ब्रेन भी कहा जाता हैं सीपीयू का मुख्य काम गणना करना तथा दिये गए निर्देशों का पालन करना और‌ डाटा को प्रोसेस करना हैं। 

ram
Ram(read only memoery)

Random Access Memory(Ram) :- Ram का  का मुख्य काम अस्थायी रूप से डाटा ओर प्रोग्राम कोड को स्टोर करना हैं यानी की जब हम कंप्यूटर या मोबाइल मे कोई एप या प्रोग्राम चलाते है तो वो Ram मे चला जाता हैं ताकि डाटा एक्सेस की स्पीड बढ़ जाए इसी कारण जब आपके डिवाइस में जितनी ज्यादा राम होती हैं तो वो उतनी ही स्पीड से काम करता हैं। 

data storage
Storage

Storage:- कंप्यूटर में  डाटा को सेव करने के लिए स्टोरेज का अलग विकल्प होता हैं जिसे Rom(read only memory) कहते हैं इसका मुख्य कार्य किसी प्रोग्राम पर किये गए कार्य को स्थाई तौर पर सेव करना होता हैं जबकि Ram का काम कंप्यूटर में चल रहे डाटा को अस्थाई तौर पर सेव करना होता हैं जो कि कंप्यूटर को ऑफ करने पर डिलीट हो जाता हैं जिसके कारण डाटा को Rom में सेव किया जाता हैं स्टोरेज भी स्पीड के अनुसार कई prakar की होती‌‌ हैं जैसे की HDD, SSD, Nvme. SSD आदि। 

Graphic card:- ग्राफिक कार्ड का मुख्य कार्य  ग्राफिक कार्य जैसे की इमेज,वीडियो और 3D एप्लिकेशन को प्रोसेस करना होता हैं तथा हाई गेमिंग और वीडियो‌ एडटिंग में भी इसका उपयोग होता हैं।

Graphic card
Graphic card

 

मदरबोर्ड(motherboard) :- मदरबोर्ड कंप्यूटर का मुख्य सर्किट होता हैं जिसमे कंप्यूटर के सारे मुख्य कंपोनेंट्स लगे होते हैं (CPU, Ram, Rom) आदि।  

‌आइये अब‌ सॉफ्टवेयर के बारे में जानते हैं की ये क्या होता हैं

सॉफ़्टवेयर कंप्यूटर की एक प्रकार की अदृश्य बुद्धिमत्ता है  (यानी की ये ही कंप्यूटर के सारे हार्डवेयर को बताती हैं कि उन्हें कैसे काम करना है)जो उसे विभिन्न काम करने के लिए दिशा देता है। यह कंप्यूटर के हार्डवेयर को चलाने में मदद करता है और उपयोगकर्ताओं को विशेष कार्य करने के लिए उपकरण प्रदान करता है। सॉफ़्टवेयर कई प्रकार का होता है:

Software
Software

ऑपरेटिंग सिस्टम (OS): ऑपरेटिंग सिस्टम कंप्यूटर के हार्डवेयर को नियंत्रित करता है और उपयोगकर्ताओं को कंप्यूटर के साथ बातचीत करने के लिए एक उपयोगकर्ता इंटरफेस प्रदान करता है। इसमें फ़ाइल प्रबंधन, मेमोरी का कंप्यूटर  के सभी हिस्सों में  सही प्रकार से बंटवारा , और हार्डवेयर के साथ बातचीत की जिम्मेदारियों का संचालन शामिल है।

Operating system
Operating system

एप्लिकेशन सॉफ़्टवेयर: एप्लिकेशन सॉफ़्टवेयर में वह  सभी प्रोग्राम और एप्लिकेशन  शामिल होते हैं  जो उपयोगकर्ता को विशिष्ट कार्य करने के लिए बनाये गए हैं । जैसे कि वीडियो एडिटिंग के सॉफ्टवेयर और ऑफिस के कार्य करने के लिए बनाये गए सॉफ्टवेयर आदि

Apps,sofware
Application Software