डिजिटल लॉकर क्या है और इसे कैसे यूज़ करे

1
2
Digi locker, digital India
[ez-toc]
cloud based storage

Digital locker 

जैसे की आपको इसके नाम से  समझ में आ रहा होगा की digital locker का अर्थ है किसी चीज़ को डिजिटल लॉकर में रखना भारत सरकार ने डिजिटल इंडिया के तहत 2015 में डिजिटल लॉकर लो लॉच किया इसका मुख्य उद्देश्य लोगो ले सभी जरुरी डाक्यूमेंट्स को डिजिटेली सेव करना है, और इसमें सेव कॉपी को ओरिजिनल माना जाएगा

Digital locker में अकाउंट कैसे बनाये

अब जब आपने जान ही लिया है की डिजिलॉकर क्या है तो अब जानते है की इसमें अकाउंट कैसे बनाये 

Step:- 1 

सबसे पहले प्ले स्टोर पर जा कर Digital locker या digilocker को डाउनलोड करे 

Step:- 2 

App को ओपन करके Get Started पर क्लिक करे और Create Account पर क्लिक करे 

digi locker, create account digi locker login

Step:- 3

 Create Account  पर क्लिक करने के बाद एक फॉर्म शो होगा जिसमे आपको अपनी पर्सनल डिटेल्स भरनी होगी और एक 6 डिजिट का security pin सेट करना होगा, जो की आप अपने मन से कुछ भी सेट कर सकते हो form fill होने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा

digi locker login,digital India

Step:- 4

 अब आपका अकाउंट बन  हो चूका है अब आपको इसे अपने आधार से वेरीफाई करना होगा 

adhaar verification, aadhar card link

ऐसी और जानकारी के लिए बने रहिये हमारे साथ

1 COMMENT