इंस्टाग्राम अकाउंट कैसे डिलीट करें

0
4
Instagram account ko kaise delete kare

आज के समय में Instagram most popular social media नेटवर्क में से एक है रिपोर्ट के अनुसार आज के समय में  Instagram पर मंथली 1 Billion से भी ज्यादा एक्टिव यूजर हैं और यूथ के बीच में भी Instagram काफी पॉपुलेर हैं आप ने भी कभी न कभी Instagram पर एक से ज्यादा account  बनाए होगें। लेकिन फिर उन Accounts को रेगुलेर यूज में भी नही लेते होंगे तो चलिए आज हम जानेंगे की Instagram के account को कैसे Delete और Deactivate किया जाए लेकिन सबसे पहले delete और deactivate में फर्क जान लेते हैं

[ez-toc]

इंस्टाग्राम पर अकाउंट डिलीट करें/Account delete on instagram

इसका मतलब होता हैं की आप हमेशा के लिए अपनी ID को डिलीट करना चाहते हैं अगर आप हमेशा के लिए अपनी ID को डिलीट करते हैं तो आपके द्वारा शेयर की गयी सभी फोटो और कंटेंट हमेशा के लिए डिलीट हो जायेगा इसीलिए अपनी ID डिलीट करने से पहले फोटो और वीडियो का backup जरुर ले

इंस्टाग्राम अकाउंट निष्क्रिय करें/deactivate instagram account

इसका मतलब होता हैं की आप अपनी ID को हमेशा के लिए डिलीट करने के बजाए आप कुछ समय की लिए deactivate करना चाहते हैं लेकिन ध्यान देने वाली बात हैं की अगर आप चाहें अपनी ID को हमेशा के लिए डिलीट करे या Deactivate करे आपके द्वारा शेयर की गयी फोटो और वीडियो हट जाती हैं इसलिए पहले ही अपनी ID का Backup  ले लेना चाहिए

तो चलिए अब जानते हैं की अपनी Instagram की ID को कैसे डिलीट और deactivate करे

Step:- 1

सबसे पहले अपने Instagram को खोल कर अपनी Profile पर क्लिक करे

how to delete Instagram account

Step:- 2

Profile पर क्लिक करने के बाद दुबारा उस पर क्लिक करे

deactivate Instagram account

Step:-3 

Settings And Privacy पर क्लिक करे

delete Instagram account

Step:- 4

Setting And Privacy पर क्लिक करने के बाद आपको Account center  पर क्लिक करे

deactivate and delete Instagram account

Step:- 5

Personal details पर क्लिक करे

Instagram account delete

Step:-5

Account Ownership and control पर क्लिक करे

Instagram account delete , ownership

Step :- 6  

अब आप अपनी इच्छा अनुसार अपनी ID को Delete और Deactivate   कर सकते हैं

deactivating or deleting your facebook account

तो चलिए फिर मिलते हैं एक नई जानकरी के साथ

Jai Hind