क्या कोई आप के नाम की सिम का गलत इस्तेमाल तो नहीं कर रहा है ? और आपके नाम पर कितनी सिम चालू है! चेक करे बस 2 मिनट में

0
4
sim issue on aadhar card

1 दिसम्बर 2023 से सिमकार्ड को खरीदने और बेचने से जुड़ा नियम बदलने जा रहा है। जिसके तहत सिम डीलर्स को वेरफिकेशन करवाना अनिवार्य हो जायेगा और नई सिम बेचने के लिए उनको रजिस्ट्रेशन भी कराना होगा। और इन नियमो को तोड़ने पर जुर्माना और कारावास की सजा भी शामिल है। इसी की कारण भारत दूरसंचार विभाग ने एक ने पॉलिसी के तहत नए नियम लागू किये है। जिसके तहत एक आधार कार्ड पर केवल 9 सिम इश्यू कर सकते है। और इसी के साथ एक नई वेबसाइट लॉच की जिससे आप जान सकते है की आपके आधार कार्ड पर कितनी सिम इश्यू है तो आइये जानते है की आप कैसे चेक कर सकते है की आप के नाम पर कितनी सिम है और कोई उस सिम का गलत इस्तेमाल तो नहीं कर रहा है।

[ez-toc]

इसके लिए आप को सबसे पहले https://tafcop.sancharsaathi.gov.in/telecomUser/ वेबसाइट पर जाना होगा। और इन स्टेप्स को पूरा करना होगा।

sim issue on aadhar card

  • अपना मोबाइल नंबर डाले।
  • Captcha code डाले।
  • जेनेरेट OTP पर क्लिक करे।

 

आप जैसे ही OTP डालेंगे वैसे ही आपके सामने लिंक नंबर्स की लिस्ट शो हो जाएगी। अब आप चेक कर सकते है की आपके आधार कार्ड पर कितने नंबर एक्टिवटे है