क्या आपके पास पैन कार्ड है अगर नहीं तो जानिए पैन कार्ड बनवाने का सही तरीका

0
3
Apply pan card

Pan Card आधार कार्ड के बाद में सबसे जरुरी दस्तावेजों में से एक है, जो की प्रत्येक भारतीय नागरिक के लिए अनिवार्य है, तो चलिए आज के आर्टिकल में हम जानेगे की पैन कार्ड क्या है और इसके क्या -क्या लाभ है और ऐसे पैन कार्ड के लिए कैसे आवेदन करे।

[ez-toc]

पैन कार्ड क्या है/What is Pan Card

how apply Pan-card

 

Pan card का पूरा नाम “Permanent Account Number” है। पैन कार्ड में 10 अक्षर का अल्फान्यूमेरिक कोड होता है , जो की हर व्यक्ति और हर संस्था का अलग -अलग होता है, और ये आयकर विभाग द्वारा हर करदाता को दिया जाता है, पैन कार्ड पर धारक का नाम ,पैन नंबर, जन्मतिथि, और फोटो होती है। पैन कार्ड व्यक्ति के अलावा कंपनी के भी बनाते है ,

पैन कार्ड के क्या फायदे है/Benefits Of Pan Card

पैन कार्ड को भारतीय आयकर विभाग आवंटित करता है,जिसके कारन पैन कार्ड पैसो की लेन-देन वाली जगह ज्यादा काम में लिया जाता है जो की निम्न है

टैक्स भरने के लिए जरुरी:- आयकर विभाग के नियम के अनुसार भारत में टैक्स भरने के लिया व्यक्ति और व्यापारिक संस्था के पास पैन नंबर होना अनिवार्य है।

बिजनेस रजिस्ट्रेशन:- अगर आप अपने बिजनेस का रजिस्ट्रेशन कारवां चाहते है तो भी आपको पैन कार्ड की आवयश्कता होगी,

बैंक अकाउंट खोलने के लिए:- अगर आप अपना बैंक अकाउंट खुलवाते है तो भी आपको पैन कार्ड की आवश्यकता होगी,अगर अकाउंट खुलवाते समय आपके पास पैन कार्ड नहीं है तो आपको बाद में अपने पैन कार्ड को बैंक से लिंक करवाना होगा।

पैन कार्ड कैसे बनवाये/How to Apply Pan Card

आप पैन कार्ड ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से अप्लाई कर सकते है,लेकिन हम इस आर्टिल्स में जानेगे की पैन कार्ड ऑनलाइन और ऑफलाइन कैसे कैसे अप्लाई करे, और कैसे आप घर बैठे पैन कार्ड बनवा सकते है। पैन कार्ड बनाने के लिए आपको NSDL की official Website  पर जाना होगा और वहां मांगी गयी जानकारी देनी होगी और आपका पैन कार्ड बन जायेगा।

पैन कार्ड ऑफलाइन कैसे आवदेन करे/How to Apply Pan Card Offline

पैन कार्ड ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन भी अप्लाई कर सकते है आपको NSDL के केंद्र पर जा सकते है इसके और इसके अलावा आप नजदीकी ई-मित्र पर जा कर भी अपना पैन कार्ड अप्लाई करावा सकते है।

पैन कार्ड बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज/Documents Need For Pan Card

अब जानते है की पैन कार्ड बनवाने के लिए कौन-कौन से दस्तावेज जरुरी है।

पहचान पत्र के तौर पर जरुरी दस्तावेज

पैन कार्ड बनवाने के लिए आप अपनी पहचान पत्र के तौर पर इनमे से कोई भी दस्तावेज का इस्तेमाल कर सकते है

  • आधार कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • वोटर आईडी कार्ड
  • पासपोर्ट
  • सेंट्रल गवर्मेंट हेल्थ सर्विस स्कीम कार्ड
  • राशन कार्ड

पैन कार्ड बनवाने के लिए पते के तौर पर आप इनमे से कोई भी दस्तावेज उपयोग कर सकते हो

  • आधार कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • वोटर आईडी कार्ड
  • पासपोर्ट
  • बिजली का बिल (तीन महीने से पुराना न हो)
  • पानी का बिल (तीन महीने से पुराना न हो)।