सिम को एक व्यक्ति के नाम से दूसरे व्यक्ति के नाम कैसे करवाएं

0
3
sim card me ownership kaise change kare

क्या आप स्टूडेंट हो, और हाल ही मे 18 साल के हो गये हो। तो भारत सर्कार के अनुसार आप अब वयस्क की श्रेणी में आते हो, और साथ में ही आप कई जरुरी काम और डाक्यूमेंट्स के लिए अप्लाई कर सकते हो। जिसमे आप अपने पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी , और अपने नाम की सिम के लिए भी अप्लाई कर सकते हो , लेकिन रुको क्या आपके पास पहले से ही एक सिम नंबर मौजूद है। और आप के दोस्तों के पास और कई जरुरी डॉक्युमेंट्स में ये ही नंबर यूज़ किये हुए है , और आप चाहते हो की आप ये ही सिम नंबर अपने नाम पर करवा ले तो आप सही जगह आये हो आज हम जानेगे की सिम की ओनरशिप यानी की सिम को एक व्यक्ति के नाम से दूसरे व्यक्ति के नाम कैसे करवाएं तो चलिए इधर उधर की बातो को साइड में रखकर सीधे मुद्दे की बात पर आते है।

[ez-toc]

how change sim card owner name

सिम ओनरशिप को कैसे चेंज करे/How to change sim card owner name

अगर आपके पास मौजूद सिम आपके पेरेंट्स, सिबिलंग( जिनके ऐज 18+ हो ) उनके नाम पर है और आप चाहते है की वो आप के नाम पर हो जाये तो आपको इसके के लये जयदा कुछ नहीं करना बस अपने पास की किसी मोबाइल शॉप या फिर सिम डीलर्स के पास जाकर अपनी सिम को किसी अन्य सिम ओपरेटर में पोर्ट करवा ले , यानी की अगर आपके पास Jio सिम है तो उसे airtel , bsnl या Vi में पोर्ट करवा ले (सिम पोर्ट करवाने से पहले जाँच कर ले की किस सिम ओपरेटर का नेटवर्क आपके एरिया में बेहतर है )

जरुरी डाक्यूमेंट्स/Documents

  1. अपना आधार कार्ड या फिर अन्य आईडी प्रूफ
  2. एक फोटो

Note:- सिम पोर्ट करने से पहले अपनी मौजूदा सिम में बैलेंस होना जरुरी है।

अगर आप सिम कार्ड से जुड़े और भी नियम और रूल्स जाना चाहते है और साथ में ये भी जानना चाहते है की आप की आईडी प्रूफ (आधार कार्ड) पर कितने सिम एक्टिवटे है और और उनका कोई गलत इस्तेमाल तो नहीं कर रहा तो पड़े हमारा ये ब्लॉग rules for sim card

 

 

अपना कीमती समय हमे देने के लिए धन्यवाद्