इंटरनेट नहीं है ? जरुरी काम है ? आइए जानते है बिना इंटरनेट के WhatsApp का उपयोग कैसे करे

0
3
how setup proxy in whatsapp

आप ने न्यूज़ में ये जरूर पढ़ा होगा की कल WhatsApp का सर्वर डाउन हो गया या फिर आपने भी ये जरूर फेस किया होगा की आप अपने किसी जानकर या फिर परिचत को मैसेज भेजना चाहते है लेकिन वो इंटरनेट की वजह से नहीं भेजी जा रही हो, आज हम आपके के लिए इसी समस्या का हल लेकर आये है तो चलिए जानते है।

[ez-toc]

परिचय

How get proxy in Whatsapp

WhatsApp अपने यूजर एक्सपेरिंस को और बेहतर करने के लिए समय -समय पर अपडेट लता रहता है और जब कभी भी WhatsApp के यूजर को किसी समस्या का सामना करना पड़ता है तो WhatsApp की टीम तुरंत उस समस्या को हल करने में लग जाती है, और ऐसी ही समस्या का सामना करना पड़ा WhatsApp के सामने ये समस्या तब आई जब उन्होंने ईरान में इंटरनेट शटडाउन की समस्या का सामना किया और फिर क्या था WhatsApp ने जल्दी की इस समस्या के हल के लिए Proxy फीचर को पेश कर दिया तो चलिए जानते है की Proxy क्या होता है और ये कैसे काम करता है और इसे अपने WhatsApp में कैसे चालू करे।

Proxy क्या होती है।

bina internet whatsapp kaise chalaye

आप सब इंटरनेट पर जब किसी टॉपिक से रिलेटेड या फिर जब यूट्यूब पर कोई वीडियो सर्च करते है तो जैसे ही आप कोई भी सर्च करते है तो आपको वो वीडियो या फिर आपका सर्च टॉपिक मिल जाता है ये सब काम कैसे करता है, वैसे तो आपको पता ही होगा अगर नहीं है तो आपको बात दू की जब भी आप इंटरनेट पर कुछ सर्च करते है। तो आपकी search request सीधी सर्वर पर जाती है और फिर वो वीडियो या टॉपिक जो आपने सर्च किया है वो आपको अपने मोबाइल की स्क्रीन या फिर लैपटॉप के डिस्प्ले पर शो हो जाती है , लेकिन ये सीधी आपके मोबाइल में नहीं आती सबसे आपके डिवाइस और मैन सर्वर की बीच में एक और सर्वर होता है जिसे Proxy कहते है।

Proxy क्या काम आती है।

अब आपके के दिमाग में ये सवाल जरूर आया होगा की जब Main server से सीधे डाटा आपके मोबाइल से आ सकता है तो बीच में दूसरे सर्वर की क्या जरुरत है। तो इसका जवाब है की आपको जब पता चलेगा जब आप प्रॉक्सी के फायदे जानोगे जो की निम्न है।

गोपनीयता बनाये रखने के लिए- प्रॉक्सी आपके डिवाइस और सर्वर के बीच में मध्यस्त का काम करता है जो की आपके IP एड्रेस को छुपा देता है जिससे आपकी पहचान इंटरनेट पर छुपी रहती है।

सुरक्षा बढ़ाना- प्रॉक्सी आपको सायबर वर्ल्ड में होने वाले हैकिंग अटैक से भी सुरक्षा देता है और आपके सायबर सिक्योरिटी को और बढ़ा देता है। और आपके नेटवर्क को सुरक्षित रखने में मदद करता है।

स्पीड बढ़ाना- प्रॉक्सी उपयोग आपकी इंटरनेट की स्पीड को भी इनक्रीस कर देता है, क्योंकि ये आपके डिवाइस और सर्वर के बीच में मध्यस्त की भूमिका निभाता है जिसके कारण आप जब कोई सर्च करते है तो उसके बारे में आपको जल्दी रिजल्ट्स मिलेंगे।

बैन कंटेंट को एक्सेस करना- प्रॉक्सी का यूज़ बैन कंटेंट को एक्सेस करने में भी कर सकते है। यानी की किसी देश में किसी इंटरनेट पर मिलाने वाली चीज़े पर बैन है, तो आप उसे प्रॉक्सी की मदद से एक्सेस कर सकते है।

अब जब आपने ये जान ही लिया है की प्रॉक्सी क्या होता है और इसका क्या यूज़ है तो अब चलिए जानते है की WhatsApp में ऐसे कैसे एक्ससेस करे।

Read Also

WhatsApp पर लोकेशन शेयर कैसे करे
WhatsApp पर स्टेटस कैसे डाउनलोड करे
GB WhatsApp क्या है जो दे रहा है एडवांस फीचर

WhatsApp में प्रॉक्सी कैसे सेटअप करे

WhatsApp में प्रॉक्सी सेटअप करने के लिए आपको सबसे पहले WhatsApp ओपन करके WhatsApp setting को ओपन करना होगा।

  • Setting पर क्लिक करके आपको Storage or data पर क्लिक करना होगा।
  • Proxy Option पर क्लिक कर set-up Proxy par click Kare
  • अब आप अपने नेटवर्क एरिया के हिसाब से प्रॉक्सी Set-up कर सकते है।