मोबाइल और लैपटॉप के वायरस का हो जायेगा Moye – Moye बस ये टिप्स फॉलो करे

0
4
hackers, computer virus

आप जरा कल्पना करके देखिये की अगर हमारे जीवन से इंटरनेट को डिलीट कर दिया जाये तो क्या होगा, आज के समय में इंटरनेट के बिना जीवन की कल्पना करना भी मुश्किल है , हमारे जीवन का लगभग  हर काम ही इंटरनेट पर होता है आज के डिजिटल युग में कोई भी व्यक्ति इंटरनेट के बिना अपना कोई भी काम नहीं कर सकता, और आज के समय में खुद को डिजिटली सिक्योर रखना भी बहुत जरुरी है, हैकर्स अलग अलग तरकीबे लगा के आपके डाटा को चुराने के जुगाड़ में रहते है, और अगर आप उन लोगो में से है की जो सोचते है की मेरा डाटा चुराकर क्या ही कर लेगा तो आप गलत है, आपकी जन्म तिथि से लेकर आपके नाम तक हर जानकारी बहुत कीमती हैं अगर आप इंटरनेट पर कुछ भी काम कर रहे  हैं तो आपको फूंक फूंक कर कदम रखना चाहिए, क्योंकि हैकर्स आपके डाटा का इस्तेमाल किस तरह करेंगे वो ना तो आप जानते हो और ना कोई और इसलिए सावधानी बरतनी ही बेहतर हैं, आज के इस ब्लॉग में हम कुछ ऐसी ही सावधानी के बारे  और ऐसी गलतियों के बारे में जानेगे जिससे हमे बचना चाहिए तो चलिए ब्लॉग की शुरुवात एक फेमस टीवी प्रोग्राम की  एक फेमस टैग लाइन से करते हैं “सावधान रहिये और  सतर्क रहिये” 

[ez-toc]

अनजान लिंक से दूर रहे

अकसर बड़े लोग बच्चो को सलाह देते है की “अनजान लोगो से दूर रहना चाहिए”, उसी सलाह का इस्तेमाल हमे इंटरनेट पर भी करना चाहिए , यानी की इंटरनेट पर भी हमे अनजान लोगो से और अनजान लिंक से दूर ही रहना चाहिए, नहीं तो आप इतनी बड़ी मुसीबत में पड़ेगे की किसी ने सोची न होगी

अपने स्मार्टफोन और ब्राउज़र को अपडेट रखे

हमे हमेशा अपने स्मार्टफोन और वेब ब्राउज़र को अपडेट रखना चाहिए, कुछ लोग तो अपना इंटरनेट डाटा बचने के लिए इन्हे अपडेट भी नहीं करते , जो की गलत बात है, इसलिए इन्हे  समय- समय पर इन्हे अपडेट करते रहना चाहिए

chorme,bing,browser
Browser

अपनी निजी जानकारी किसी के साथ भी शेयर न करे

इंटरनेट और सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर खुदे से जुडी कोई भी जानकारी शेयर नहीं करनी चाहिए , आज -कल काफी सारे युथ इंस्टग्राम में अपनी बायो में “केक मर्डर” ऑन 9 नवम्बर ,दिसंबर और अपनी जन्म तारीख लगाते है , जो की सरासर गलत है ,इंस्टग्राम और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर हमेशा अपनी आईडी को प्राइवेट रखना चाहिए 

perosnal informations

फ्री के चक्कर में न रहे

मुबारखो ! आपने जीते है पुरे 5 लाख रुपये, ऐसा मैसेज आपको जरूर कभी न कभी आया होगा, या फिर व्हाट्सप्प पर एक ऑडियो आया होगा की, मै “Whatsapp headquarter” से बोल रहा हूँ  और आपको  आपके  मोबाइल नंबर  पर लाटरी लगी है, ऐसे कॉल और मैसेज से दूर ही रहे क्योंकि ये आपको पैसे दे या ना दे, लेकिन ये आपके बैंक अकाउंट में एक भी पैसा नहीं छोड़ेगे 

3 idiot ,free-free

वेरीफाई सोर्स से ही सॉफ्टवेयर डाउनलोड करे

ये बात हमेशा ध्यान में रखे की कोई भी ऐप्स  और  गेम्स केवल  भरोसेमंद वेबसाइट से ही डाउनलोड  करे ( जैसे की Playstore और App store ) कई बच्चे गेम में फ्री कॉइन और प्रीमियम गेम को अनलॉक करने की लिए “Mod Apk” को डाउनलोड करते है जो की आपके मोबाइल की लिए काफी हानिकारक हो सकता है, क्योंकि इन जैसे Apps में मैलवेयर और वायरस हो सकते है जो की आपके डिवाइस को पूरी तरह ख़राब कर सकते है

mobile malware, viruses
malware and virus

अपने पासवर्ड को स्ट्रांग रखे

काफी लोग अपने गूगल अकाउंट और सोशल मीडिया के पासवर्ड के तौर पर अपनी जन्म तारीख या फिर अपने पालतू जानवर के नाम पर अपना पासवर्ड रखते है, इसलिए इस बात का हमेशा ध्यान रखे की अपना कोई यूनिक पासवर्ड ही बनाये

strong passwords
strong password

तो आज की लिए इतना ही फिर जल्द मिलेंगे एक नई जानकारी की साथ तो बने रहिये हमारे साथ 

जय हिन्द