आपको WhatsApp पर कितने लोगो ने ब्लॉक कर रखा है? नहीं जानते, तो चलिए हम बताते है

0
2

WhatsApp एक फ्री टेक्स्ट मैसेजिंग एप्लीकेशन में से सबसे पॉपुलर है, इसकी पॉपुलर्टी का अंदाजा आप इस बात से भी लगा सकते है की WhatsApp पर Monthly 2.78 बिलियन एक्टिव यूजर है जो की WhatsApp का इस्तेमाल टेक्स्ट मैसेज करने, इमेज और वीडियो शेयर करने , और इसके साथ ही बहुत सारी चीज़े आप WhatsApp पर कर सकते है, और समय -समय पर WhatsApp खुद अपने यूजर की जरुरत के हिसाब से इसमें अपडेट लाता रहता है। और WhatsApp पर और भी बहुत सरे फीचर है जिनके बारे में हम इस वेबसाइट पर चर्चा करते है की कैसे उन्हें यूज़ करे। तो चलिए आज के ब्लॉग में हम जानेगे की WhatsApp पर आपके नंबर को कोई ब्लॉग कर दे तो उसका पता कैसे लगाए

[ez-toc]

WhatsApp ब्लॉक का पता  कैसे करे/how to know if someone blocked you on WhatsApp

how know that someone block you on whatsapp

WhatsApp चैटिंग के साथ -साथ आपको वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल का भी ऑप्शन देता है। और कभी-कभी होता ये है की कोई व्यक्ति  आपके नंबर को WhatsApp पर ब्लॉक कर देता है और आप उसे मैसेज करते रहते है वो भी बिना जानकारी के आप के नंबर को उसने ब्लॉक कर दिया है, आज हम आपकी इसी समस्या का हाल लेकर आये है की कैसे पता लगाए की जिसे आप मैसेज कर रहे है ,कही उसने आपको ब्लॉक तो नहीं कर दिया तो चलिए विस्तार से से जानते है इन तरीको के बारे मे

ब्लॉक नंबर पता करने के तरीके/How to Know who blocked you in WhatsApp

वैसे तो ब्लॉक नंबर के बारे में पता लगाने के लिए न कोई ऑफिसियल एप्लीकेशन है और न थर्ड पार्ट एप्लीकेशन है इसके लिए बस आपको कुछ पॉइंट का ध्यान रखना है जिससे आप पता लगा सकते है की आपका नंबर ब्लॉक है या नहीं और वो पॉइंट इस तरह है

व्यक्ति की व्हाट्सएप प्रोफाइल पिक्चर/Profile Picture 

जब आपके लगे की आपको किसी ने व्हाट्सएप पर ब्लॉक कर दिया है तो सबसे पहले आप उसकी प्रोफाइल पिक्चर पर गौर करे अगर आपको प्रोफाइल पिक्चर अचानक से दिखाना बंद हो जाये तो समझ लीजिये की उसने आपको व्हाट्सएप पर ब्लॉक कर दिया है, इसके बाद आपके दिमाग में ये सवाल आ सकता है की हो सकता है की उस व्यक्ति ने अपनी प्रोफाइल पिक्चर हटा ली हो , तो आपकी बात बिलकुल सही है उस व्यक्ति ने अपनी प्रोफाइल पिक्चर हटाई है या नहीं इसके लिए आप दूसरे मोबाइल में उसके नंबर सेव करके ये देख सकते है की उसकी प्रोफाइल पिछ है या नहीं।

Read Also

WhatsApp पर लोकेशन शेयर कैसे करे
WhatsApp पर स्टेटस कैसे डाउनलोड करे
GB WhatsApp क्या है जो दे रहा है एडवांस फीचर

ऑनलाइन और लास्ट सीन/Last seen and Online 

अगर आपको प्रोफाइल पिक्चर वाला तरीका सही नहीं लगा तो कोई बात नहीं हमरे पास अभी बहुत से तरीके है जिससे पता कर सकते है एक तरीका ये है की अगर आपको व्यक्ति की प्रोफाइल में Online और last seen का टाइम और डेट पता नहीं चले तो ये हो सकता है की उसने आपको ब्लॉक कर दिया है लेकिन इसमें भी एक प्रॉब्लम है की हो सकता है की उसने last seen के ऑप्शन को बंद करके रखा हो,लेकिन कोई भी WhatsApp में online status को ऑफ नहीं कर सकता इसलिए व्यक्ति के Online स्टेटस पर ध्यान दे।

वीडियो और ऑडियो/Video and Audio

अगर आपक किसी व्यक्ति को वीडियो और ऑडियो कॉल करते है और उसमे रिंग नहीं शो हो रहा है तो आप समझ जाइये की सामने वाले व्यक्ति ने आपको ब्लॉक कर दिया है।

टेक्स्ट मैसेज/Text Message 

अगर आप किसी व्यक्ति को टेक्स्ट मैसेज करते है और काफी समय के बाद भी उसमे केवल उसमे दो राइट साइन की जगह केवल एक ही साइन आता है तो ये 100 % दावे के साथ कह सकते है उस व्यक्ति ने आपको ब्लॉक कर दिया है