WhatsApp पर लोकेशन कैसे शेयर करे और कौनसी शेयर करे ? Current या Live location !

3
3
how to share location on whatsapp

WhatsApp पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफार्म में से एक है। जिसका उपयोग आप भी प्रतिदिन करते होंगे चाहे किसी को मैसेज भेजना हो या फिर इमेज और वीडियो ये काम आप आसानी से WhatsApp पर कर सकते हो इसके अलावा WhatsApp समय -समय पर अपने यूजर्स के लिए यूजफुल अपडेट लाता रहता है। लेकिन आज के ब्लॉग में हम इन्ही कुछ यूजफुल अपडेट के बारे में जानेगे। जैसे की अपनी लोकेशन और लाइव लोकेशन कैसे शेयर करे, तो चलिए शुरू करते है।

[ez-toc]

WhatsApp पर लोकेशन कैसे शेयर करे/How to share location on WhatsApp

आज अगर आपको किसी नई जगह घूमने जाना है तो आपको ये टेंशन लेने की जरुरत नहीं है की आप उसका रास्ता जानते है या नहीं, आप को केवल इंटरनेट पर जगह सर्च करनी है और आगे का रास्ता गूगल खुद आपको दिखा देगा। ऐसा ही ऑप्शन है व्हाट्सप्प में जिसमे आप अगर मुसीबत में हो या फिर किसी पहचान वाले को ये बताना हो की आप कहाँ है, तो चलिए जानते है लाइव लोकेशन और और कोई भी लोकेशन कैसे शेयर करे और कौन-कौन से स्थिति में ये यूज़ की जाती है और दोनों में क्या अंतर है।

करंट लोकेशन कैसे शेयर करे/How to share Current location 

मान लीजिये की आप किसी दूसरे शहर में रहते है और आपके गाँव से कोई व्यक्ति आपसे मिलने आया है। तो आप उसे इस फीचर के जरिये उसे अपनी लोकेशन भेज सकते है और वो व्यक्क्ति बिना किसी दिक्कत के आपके पास पहुँच जायेगा। आपको लोकेशन शेयर करने के लिए सबसे पहले उस व्यक्ति के WhatsApp कॉन्टेक्ट में जाना होगा फिर इस पर क्लिक करे लोकेशन वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा, फिर अब आपके सामने “Send your current location” पर क्लिक करना होगा और उस व्यक्ति को आप की वो लोकेशन मिल जाएगी जिस जगह अभी आप मौजूद हो

लाइव लोकेशन कैसे शेयर करे/How to share Live location

करंट लोकेशन के थोड़ा ऊपर आपको “Share live location”  का भी ऑप्शन शो होता है, लाइव लोकेशन को शेयर करने के लिए आपको वो ही स्टेप्स करने होते है जो की आपने करंट लोकेशन में किये थे, अंतर बस इतना है की आपको करंट लोकेशन की जगह लाइव लोकेशन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा

करंट लोकेशन और लाइव लोकेशन में क्या अंतर है/Difference between live & Current Location

अगर पहली नजर में देखे तो दोनों में कोई अंतर नहीं दिखाई देता है लेकिन इन दोनों के उपयोग करने के कारण से देखे तो दोनों में बहुत अंतर है और दोनों का उपयोग अलग -अलग स्थिति में होता है जैसे की करंट लोकेशन का उपयोग दूसरे व्यक्ति को भेजने पर अगर आप करंट लोकेशन से दूर भी चले जाओ तो भी दूसरे व्यक्ति को आपकी भेजी हुई करंट लोकेशन ही शो होगी जबकि अगर आपने लाइव लोकेशन भेजी है तो आप जहाँ-जहाँ जाओगे वहां की लोकेशन व्यक्ति को शो होगी की आप अभी कौनसी जगह मौजूद हो



करंट और लाइव लोकेशन कब यूज़ करनी चाहिए/When Use current & Live location

आप करंट और लाइव लोकेशन को अपनी स्थिति के अनुसार यूज़ कर सकते है जैसे की आपको करंट लोकेशन जब यूज़ करनी चाहिए जब आप किसी दूसरे व्यक्ति को अपनी जगह का पता बताना हो तब यूज़ करते है, और लाइव लोकेशन यूज़ सेफ्टी के उद्देश्ये से कर सकते है, जैसे की आप रात को कही अकेले सफर कर रहे है तो आप अपने किसी दोस्त, रिश्तेदार, या अभिभावक को भेज सकते है। ताकि उन्हें पता चलता रहे की आप अभी कौनसी जगह मौजूद हो।

3 COMMENTS

  1. […] WhatsApp पर लोकेशन शेयर कैसे करे WhatsApp पर स्टेटस कैसे डाउनलोड करे GB WhatsApp क्या है जो दे रहा है एडवांस फीचर […]