एक ऐसा टापू जहाँ इंसान नहीं, रहती है डरावनी गुड़ियाँ “Island of the dead dolls”

0
4
Island of dead dolls

आज आपका फिर से स्वागत है एक और रहस्मयी घटना में जिसके बारे में आप जानकर रोमांच और डर से भर जायेगे। आज हम बात करने वाले है एक ऐसे सुन्दर द्वीप के बारे में जिसके साथ बहुत डरावना रहस्य जुड़ा है तो चलिए जानते है “Island of the dead dolls” के बारे में।आइये चलते है मेक्सिको सिटी के दक्षिण में जहाँ के एक टापू जिसे दुनिया आइलैंड ऑफ़ डेड डॉल्स के नाम से जानती है। इस छोटे से द्वीप पर सैकड़ो डॉल्स को देखकर बड़े से बड़ा शेर भी भीगी बिल्ली बन जाता है। तो चलिए जानते है की ऐसे सुन्दर द्वीप पर जहाँ लोग जाने से भी डरते है, वहां इतनी सारी गुड़िया कहां से आई।

[ez-toc]

आइलैंड ऑफ़ द डेड डॉल्स/Island of the dead dolls

मेक्सिको सिटी के दक्षिण में एक आइलैंड है जिसे लोग आइलैंड ऑफ़ द डेड डॉल्स के नाम से जानते है और इसके पीछे वजह है इस आइलैंड पर हर जगह लटकी सैकड़ो डॉल्स जिन्हे देखकर हर कोई एक बार तो डर से सहर उठे। और इसके पीछे की कहानी थोड़ी अजीब और डरावनी है, और इस कहानी के तार सीधे जुड़ते है। एक व्यक्ति से जिसका नाम था ‘डॉन जूलियन” जो की उस द्वीप पाए अकेला रहता था, और खेती करता था। एक दिन उसे पास की नहर में एक लड़की को डूबते हुए देखा, और जूलियन ने उस लड़की को बचाने की कोशिश की लेकिन वो उसे नहीं बचा सका। और तभी उसे लड़की के हाथ में एक गुड़िया देखी, और जूलियन उस गुड़िया को लेकर वापिस अपने घर में आ गया जो की  आइलैंड पर बना रखा था, कहते है की उस रात को वो लड़की उसके सपने में आई और बोली की उसे ये गुड़िया बहुत पंसद है अगर वो इस गुड़िया की देखभाल करेगा तो वो उसे कोई नुकसान नहीं पहुँचाएगी फिर क्या था इस घटना के बाद जूलियन को हमेशा उस जगह जहाँ  उस लड़की की डेड बॉडी मिली थी वहां उसे हर दिन एक गुड़िया मिलती थी और जूलियन उसे पेड़ पर लटका देता था, और ये काम जूलियन ने 1950 से लेकर यानि की जब उस लड़की की मौत हुई थी तब से लेकर अपनी  मौत तक उसे हमेशा नहर में गुड़िया मिलती थी और इस कहानी में सबसे रहस्मयी बात है वो है जूलियन की डेथ कहते है, की जूलियन की डेड बॉडी भी वही मिली थी जहाँ उस लड़की की मौत हुई थी। जूलियन की मौत के बाद उनके परिवार वाले उस आइलैंड की देखभाल करते है।

जब बाहरी दुनिया को पता चला/When world know about doll’s island

mysterious island

आइलैंड ऑफ़ द डेड डॉल्स काफी समय तक बाहरी दुनिया से अनजान था कोई भी इस आइलैंड के बारे में नहीं जनता था और ना ही इन गुडियो के बारे में, बाहरी दुनिया को इस के बारे में पता चला जब नहर की सफाई का काम चालू किया तो कुछ वर्कर इस आइलैंड पर आये और हर जगह डॉल्स को लटका देखकर डर कर ये बात अपने सीनियर्स को बताई और ये खबर आते ही आग की तरह पूरी दुनिया में फ़ैल गयी, दुनिया के कोने कोने से लोग इस रहस्मयी आइलैंड को देखने आते है और साथ में डॉल्स लेकर इस आइलैंड पर लटका के जाते है।

रात में सुनाई देती है रहस्मयी आवाजे/Horror voice’s from island

Island of dead dolls hindi

आइलैंड के आस -पास रहने वाले लोगो का कहना है की रात को इस आइलैंड से अजीबो -गरीबो आज आती रहती है। और डॉल्स आपसे में बाते करती रहती है, इस डर के कारण कोई भी इस आइलैंड पर रात को नहीं रुकता है अगर कोई इन्सान रात को रुक भी जाये तो अगले दिन उसकी मौत हो जाती है।