इंसानी दिमाग के ऐसे Facts जो की जानकर चौंक जायेंगे

0
3
psychological facts in hindi

Psychology एक ऐसा विषय है जिसमे, इंसानी बर्ताव और उसके बारे में अध्यन किया जाता है। काफी सालो से वैज्ञानिक इंसानी दिमाग को समझने का प्रयास कर रहे है, लेकिन दिमाग को पूरी तरह से समझाना बहुत मुश्किल है, लेकिन वैज्ञानिको ने कुछ हद तक तो दिमाग के कार्य करने के तरीको को समझ लिया है, जिसके बारे में हम आज इस ब्लॉग में जानेगे और साथ में जानेगे कुछ ऐसे फैक्ट्स जो की आपके साथ हमेशा होते है लेकिन आप ने कभी उन पर ध्यान नहीं दिया तो चलिए शुरू करते है आज का टॉपिक।

[ez-toc]

The Power Of Brain

The Power of Colors

interesting psychological facts

 

आपने ब्लैक एंड वाइट टीवी तो जरूर देखे होंगेकल्पना कीजिये अगर असली जीवन भी ब्लैक एंड वाइट होता तो कैसा होता,जब आप भी कही ऐसी जगह जाते है जहाँ बहुत सारे रंग- बिरंगे कलर्स और हरियाली हो तो हमारा दिमाग कैसे शून्य में चला जाता है यानि की दिमाग में चलने वाली वो आवाज अचानक से बंद सी हो जाती है, ये जादू है रंगो का जो की हमारे दिमाग पर साइकोलॉजिकल बहुत प्रभावित करते है और जाने- माने ब्रांड भी ऐसी साइकोलॉजी का यूज अपने प्रोडक्ट्स और Brand logo में करते है।

Read Also

“Wendigo” एक रहस्मयी नरभक्षी

क्या है रहस्मयी जीव स्किन वॉकर्स , जानिए उनके बारे में

रहस्मयी जीव “Siren head” कल्पना या वास्तविकता ?

एक ऐसी आग जो की पिछले 50 सालो से लगातार जल रही है

The Placebo Effect

amazing facts in hindi

Placebo Effect हमारे दिमाग के पावर को शो करता है की हमारा दिमाग कितना पावरफुल है और अगर वो किसी बात पर भरोसा कर ले तो वो यूज़ सच मान लेता है। जैसे की अगर आप किसी इंसान को एक चीनी से बानी हुई मीठी गोली देकर उसे कहे की इसे लेने से तुम्हे दर्द नहीं होगा तो वो गोली उसी तरह काम करेगी जिस तरह एक दर्द को दूर करने वाली गोली काम कराती है। इस रियल लाइफ उदाहरण से समझते है। जब कभी आपको रात को सोते समाये कोई डरावना सपना आया हो जैसे की ऊंचाई से गिरना, किसी जंगली जानवर का पीछे पड़ना। तब कैसे आपके पैरो में दर्द और अकड़न हो जाती है क्योंकि उस टाइम आपका चेतन मन सोया हुआ होता है, लेकिन अवचेतन मन काम करता रहता है और चेतन मन की गैरमौजूदगी में वो सपने को भी हकीकत मान लेता है।

The Mere Exposure Effect

psychology facts about life

Mere Exposure Effect का इस्तेमाल कंपनिया अपने प्रोडक्ट और सर्विस को बेचने के लिए करती है, जिसमे कोई कंपनी अपने प्रोडेक्ट आपको बार- बार दिखाती है और धीरे-धीरे आपका इंटरेस्ट उस चीज़े में हो जाता है। इसका सबसे ज्यादा इस्तेमाल कंपनी रीमार्केटिंग के लिए कराती है।

The Power of Habits

interesting facts about psychology,

अगर कोई इंसान एक ही काम को कई दिन तक करता रहे तो,उसे उस काम की आदत हो जाती है , और एक दिन भी आपने वो काम मिस कर दिया तो दिमाग आपको बार- बार उस काम को करने के लिए प्रेरित करता है। इसीलिए कहा जाता है की हमेशा अच्छे कामो की आदत बनानी चाहिए।

The Social Proof Effect

psychology facts about human behavior

इंसानी दिमाग उस चीज़े पर जल्दी विश्वास करता है और पसंद करता है जो की हम अन्य लोगो को करते हुए देखते है। और ये साइकोलॉजी फैक्ट का इस्तेमाल मार्केटिंग खासकर इन्फ्लुएंसर मार्केटिंग में ज्यादा होता है।

More Facts About Psychology

psychology facts about human behaviour in hindi

 

अगर कोई इंसान अपने भाई या बहनो के साथ बड़ा हुआ है तो उसकी कम्युनिकेशन स्किल्स ज्यादा बेहतर होती है।

First Impressions is last Impressions , अगर आप किसी इंसान से पहले बार मिलते है तो शुरू के 10 सेकंड में आपकी जो इम्प्रैशन उसके दिमाग में बनेगी, उसको बदला नहीं जा सकता।

अगर आप के आस-पास का माहौल पॉजिटिव है तो आपका मूड सही रहता है। अगर आपके पास ज्यादा विकल्प है तो आप हमेशा निर्णय लेने में देर करेंगे और निर्णय के बाद हमेशा असंतुष्ट रहेंगे।

आप जितना किसी इंसान के प्रति कृतज्ञ रहेंगे उतना ही आपका मूड और व्यवहार अच्छा रहेगा।

अगर आप से कोई बहुत ज्यादा उम्मीद करता है तो आप भी उनकी उम्मीद पर खरे उतरने की पूरी कोशिश करते है। इसलिए आप अपनी पूरी मेहनत के साथ कार्य करते है।

हमारा दिमाग बातो को कहानियो की तरह ज्यादा याद रखता है इसलिए हमारे दिमाग को गणितीय आंकड़े पसंद नहीं आते।