किसी ने मैसेज भेज कर डिलीट कर दिया ? चलिए जानते है डिलीट मैसेज को कैसे पढ़े

0
2
whatsapp me delete message kaise dekhe

आज के समय में WhatsApp फ्री मैसेजिंग एप्लीकेशन में सबसे पॉपुलर एप्लीकेशन है, जिसमे आप किसी भी व्यक्ति को टेक्स्ट मैसेज के अलावा इमेज , वीडियो, ऑडियो और डाक्यूमेंट्स की फाइल्स सेंड कर सकते हो। और इसके साथ ही WhatsApp लोकेशन शेयरिंग, पेमेंट्स का भी ऑप्शन देता है। लेकिन अगर देखा जाये तो WhatsApp का सबसे ज्यादा उपयोग टेक्स्ट मैसेज भेजने के लिए ही होता है। और आपके साथ ऐसा भी हुआ होगा की किसी ने आपको मैसेज किया और जैसे ही आप मैसेज को देखने के लिए क्लिक किया थो आपको वो मैसेज डिलीट मिला तो आज हम इसी समस्या का हल लेकर आये है की डिलीट हुए मैसेज को कैसे देखे और कैसे WhatsApp Delete Message Recover करे।

[ez-toc]

WhatsApp पर डिलीट  मैसेज कैसे देखे/How to see deleted messages on WhatsApp

delete message kaise dekhe

जब भी आपको आपका दोस्त या कोई भी जानकर आपको मैसेज भेजकर डिलीट कर देता है ,तो आपको बड़ी जिज्ञासा होती है की उसने क्या भेजा था, और उसे क्यों डिलीट कर दिया। और आप सोचते भी होंगे की काश ! ऐसा कोई तरीका होता जिससे की किसी भी डिलीट किये हुए मैसेज को देख सके। तो आप सही जगह आये है आज हम जानेगे कुछ ऐसे तरीके जिससे की आप डिलीट हुए मैसेज को पढ़ सकते है , अगर आप एक एंड्राइड यूजर है, यानी की आपके पास एंड्राइड मोबाइल है तो आप के पास कई तरीके है जिससे की आप डिलीट मैसेज को पढ़ सकते है और डिलीट मैसेज को दुबारा रिकवर कर सकते है । तो चलिए विस्तार से जानते है इन आसान से तरीको के बारे में।

अगर आपकी कुछ महत्वपूर्ण चैट डिलीट या फिर आप किसी की डिलीट की हुई चैट पढ़ना चाहते है तो हो गए है तो आप इस तरह उनका बैकअप ले सकते है इसके लिए आपको ये स्टेप्स फॉलो करने पड़ेगे

  • सबसे पहले अपने WhatsApp को अनइंस्टाल कर दे
  • WhatsApp को अनइंस्टाल करने के बाद उसे दुबारा इनस्टॉल करे
  • WhatsApp में फिर अपना रजिस्टर्ड नंबर डालकर वापिस WhatsApp में लॉगिन कर ले
  • लॉगिन करने के बाद बैकअप ऑप्शन पर क्लिक कर चैट का बैकअप ले ले
  • अब आपकी सारी डिलीट हुई चैट दुबारा देख सकते है।

Note:- ये तरीका तभी काम करेगा जब आपने पहले से ही बैकअप का ऑप्शन चालू कर रखा है। अगर आप ने बैकअप का ऑप्शन चालू नहीं किया है चलिए जानते है की बैकअप को कैसे चालू करे।

Read Also

WhatsApp पर लोकेशन शेयर कैसे करे
WhatsApp पर स्टेटस कैसे डाउनलोड करे
GB WhatsApp क्या है जो दे रहा है एडवांस फीचर

 

WhatsApp में बैकअप चालू करने के लिए आपको ये ऑप्शन चालू करने के लिए आपको ये स्टेप्स पुरे करने होंगे।

  • WhatsApp में सेटिंग ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • सेटिंग पर क्लिक करने के बाद Chats ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • Chats ऑप्शन में आपको कई सारे ऑप्शन में बैकअप चैट्स के ऑप्शन पर क्लिक कर दे
  • अब आप यहाँ से WhatsApp का Backup चालू कर सकते है

थर्ड पार्ट ऍप/Third Party Application 

आप ऊपर दिए गए तरीके के अलावा एक और तरीका है जिससे आप डिलीट हुई चैट्स को पढ़ सकते है। आपको Play store पर कई सारी एप्लीकेशन मिल जाएगी बस आपको “WhatsApp chats Recovery” सर्च करना है लेकिन एक बात का ध्यान रखे की थर्ड पार्टी एप्लीकेशन में हमेशा आपके डेटा चोरी होने और आपकी प्राइवेसी पर हमेशा खतरा रहता है इसलिए केवल ट्रस्टेड ऍप्लिकेशन्स को ही डाउनलोड करे