कही आपके पर्सनल चैट कोई पढ़ तो नहीं रहा लेकिन इस एप्लीकेशन में कोई भी नहीं पढ़ पायेगा

0
3
What is signal app

WhatsApp आज के समय में सबसे पॉपुलर मैसेजिंग एप्लीकेशन में से एक है जो की मेटा कंपनी का ही एक हिस्सा है लेकिन 2014 से पहले WhatsApp फेसबुक का हिस्सा नहीं हुआ करता था, WhatsApp की स्थापना Jan Koum और Brian Acton ने की थी। व्हाट्सप्प बनाने की पीछे उनके फाउंडर की ये सोच थी की वो व्हाट्सप्प को एक फ्री एंड सिक्योर मेस्सजिंग एप्लीकेशन बनाना चाहते थे, और इसी के कारण आज भी व्हाट्सप्प एक एड फ्री सॉफ्टवेयर है लेकिन क्या ये अभी भी आपकी प्राइवेसी को सिक्योर करता है इसका जवाब है नहीं क्योंकि अब जब की व्हाट्सप्प, फेसबुक कंपनी (जिसे आज कल मेटा के नाम से जानते है ) का एक हिस्सा है तो समय-समय पर व्हाट्सप्प की प्राइवेसी को लेकर सवाल उठते आ रहे है, इसी समस्या को देखते हुए व्हाट्सप्प के कॉ-फाउंडर Brian Acton ने 2018 में Signal App लांच किया जो की फीचर और सिक्योरिटी के मामले में व्हाट्सप्प को भी कड़ी टक्कर दे रहा है तो चलिए आज के ब्लॉग में जानते है की क्या है Signal app और क्या है इसके एडवांस फीचर

[ez-toc]

Signal App क्या है

signal app security features

Signal App एक फ्री प्राइवेसी मैसेजिंग एप्लीकेशन है, जो की Android और Apple दोनों डिवाइस पर उपलब्ध है, और साथ में ये आपको डेस्कटॉप वर्शन में भी मिल जायेगा। Signal App पर आप टेक्स्ट मैसेज , वॉइस और वीडियो दोनों कॉल कर सकते है, Signal App को लॉच करने के पीछे का उद्देश्य प्राइवेसी को बरकार रखना है, यानी की Signal App में आपको WhatsApp से भी ज्यादा प्राइवेसी और डाटा सिक्योरिटी मिलती है।

क्या Signal App सेफ है

signal app vs whatsapp

अब आपके मन में ये सवाल जरूर आ रहा होगा की क्या सिग्नल आप सिक्योर है, तो इसका जवाब है, हाँ Signal App आपको सबसे बेस्ट सिक्योरिटी फीचर उपलब्ध करता है, जैसे एक अगर आप Signal App में किसी को मैसेज भेजते है तो वो मैसेज सर्वर में सेव नहीं होता बल्कि आपके मोबाइल में ही सेव होता है, जिसके कारण आपके द्वारा भेजा गया कोई भी मैसेज, इमेज, और वीडियो कही नहीं लीक नहीं होता ,और न ही कोई उन चैट्स का बैकअप ले सकता है इसके साथ ही Signal में और भी कई सिक्योरिटी के फीचर जो की आपकी प्राइवेसी और पर्सनल डाटा को सिक्योर रखता है।

Read Also

Reddit नाम तो सुना ही होगा” लेकिन यूज कैसे करते है पता नहीं तो चलिए हम बताते है।

किसी ने मैसेज भेज कर डिलीट कर दिया ? चलिए जानते है डिलीट मैसेज को कैसे पढ़े

किसी भी इंस्टाग्राम रील्स को चुटकियो में करे डाउनलोड

किसी ने मैसेज भेज कर डिलीट कर दिया ? चलिए जानते है डिलीट मैसेज को कैसे पढ़े

Signal App सिक्योरिटी फीचर्सsignal app security features Incognito keyboard

आपने Chrome Browser में आपने Incognito mode जरूर यूज किया होगा, लेकिन कभी आपने Incognito Keyword के बारे में सुना है, नहीं न लेकिन Signal App में आपको ये फीचर मिल जायेगा, क्योंकि हम नार्मल जो कीबोर्ड का इस्तेमाल करते है, वह हमारी साड़ी एक्टिविटी को ट्रैक करता है, कभी आपने सोचा की जब आप कोई सर्च करते है तो कैसे कीबोर्ड आपको वो वर्ड पहले ही आपको बता देता है ,आप क्या सर्च कर रहे हो, ऐसा इसलिए होता है क्योंकि आपका कीबोर्ड भी ट्रैक किया जाता है। लेकिन Signal App में आपको Incognito Keyword का फीचर मिलता है जो की आपकी किसी भी टाइपिंग को ट्रैक नहीं करता।

Chats Backup

आप जब भी कोई इंटरनेट पर किसी को मैसेज भेजते है या फिर कोई इमेज,वीडियो भेजते है तो भेजे जाने वाली हर जानकारी सर्वर में सेव होती है लेकिन Signal App आपके किसी भी डाटा को सर्वर पर सेव नहीं करता बल्कि इसके बजाये Signal App आपके मोबाइल में ही सारा डाटा सेव करता है जिसके कारण कोई भी थर्ड पार्टी आपके चैट्स, इमेज और वीडियो को नहीं देख सकता।

PIN

Signal App के अंदर आपको पिन का भी ऑप्शन मिलता है, जिसमे अगर आपका मोबाइल या डिवाइस खो गया है या फिर आप लॉगिन पासवर्ड भूल गए है तो आप पिन द्वारा भी Signal में लॉगिन कर सकते है और अपनी प्रोफाइल और कॉन्टेक्ट्स को रिकवर कर सकते है।

Relay Calls

Signal App आपको एक्स्ट्रा प्राइवेसी प्रोवाइड करता है जिसमे आपके द्वारा की गयी कॉल को सिग्नल सर्वर के द्वारा आपकी IP एड्रेस को हाईड कर देता है जिसके कारण आपकी की गयी कॉल को कोई भीतक नहीं कर सकता है।

Signal app vs WhatsApp

WhatsApp और Signal App दोनों ही मार्केट में जाने माने ब्रांड है, लेकिन WhatsApp मार्केट में सबसे पॉपलुर है, लेकिन अगर बात जब प्राइवेसी और पर्सनल डाटा सिक्योरिटी की आती है तो Signal App को कोई भी टक्कर नहीं दे सकता है, तो WhatsApp और Signal App में से कौनसा यूज करे ? इसका जवाब आपके पास है की आप क्या चाहते है प्राइवेसी का एडवांस फीचर। फिर मिलते है एक और नई जानकारी के साथ

Reference | https://in.mashable.com/  | en.wikipedia.org