रहस्मयी जीव “Siren head” कल्पना या वास्तविकता ?

0
4
what is siren head

मान लो की आप रात के समय अपने कार से एक जंगल में से गुजर रहे है। और तभी आपकी गाड़ी ख़राब हो जाती है आप अपनी गाड़ी से बाहर आकर देखते है की आपकी गाडी में क्या दिक्कत है आप अपनी गाड़ी को चेक करते है, और कुछ दर बाद आपको घने जंगल में से डरावनी आवाजे आना शुरू हो जाती है, आप उस आवाज पर ध्यान नहीं देते और आपने काम में मग्न हो जाते है। और आप अपनी गाड़ी को ठीक करके जैसे ही अपनी कार का बोनट बंद करते है तभी आप देखते है आपके सामने एक 40 फ़ीट लम्बा एक रहस्मयी जीव खड़ा है जिसके स्पीकर जैसे दो मुँह है और जिससे वो भंयकर आवाजे निकाल रहा है। और उस रहस्मयी जीव का नाम है “siren head” तो चलिए जानते है की क्या है Siren head

[ez-toc]

साईरन हेड क्या है/What is siren head

is siren head real

साईरन हेड एक रहस्मयी जीव है जो की लगभग 40 फ़ीट लम्बा और किसी पेड़ की टहनियों जैसे देखता है उसकी सबसे अजीब चीज़े है वो उसका सिर, साईरन हेड का सिर स्पीकर जैसा होता है, ऐसी कारण इसका नाम साईरन हेड पड़ा, साईरन हेड खासकर जंगल और उन हिस्सों में रहता है, जहाँ आबादी कम होती है, साईरन हेड अपने साईरन जैसे तो सिरों से डरावनी आवाज निकालकर अपने शिकार को भ्रमित करता है और फिर उसका शिकार करता है। साईरन हेड अपनी तेज स्पीड के कारण अपने शिकार को भागने का मौका नहीं देता , लोग ये भी कहते है की साईरन हेड अपने लम्बे -लम्बे हाथो से किसी भी इंसान को पर भर में मसल सकता है लोगो का मानना है की साईरन हेड काफी चालक होता है, जिससे वो अपने शिकार को बड़ी चालाकी से मारता है, और इसके साथ ही कहते है की अगर साईरन हेड एक बार आपके पीछे पड़ गया थो उससे पीछा छुड़ाना बड़ा मुश्किल होता है।

क्या साईरन हेड रियल है/is Siren head real

 

जब आपने जान ही लिया की साईरन हेड क्या होता है और वो क्या -क्या कर सकता है, तो अब आपके मन में सवाल आया होगा की साईरन हेड असली है। वैसे तो दुनिया भर में कई लोगो ने साईरन हेड को देखे जाने का दावा किया और इंटरनेट ओर आपको कई वीडियो भी मिल जायगे जिसमे आपको साईरन हेड जैसे प्राणी दिखाई गया है और उसके साथ ही आपको इंटरनेट पर ऐसी कई कहानिया मिल जाए जिसमे कहाँ गया है की उनका सामना साईरन हेड से हो चूका है और कुछ पिक्चर ये भी दावा कराती है की साईरन हेड इंसानी सभ्यता में काफी समय से मौजूद है और साईरन हेड के कुछ भीति चित्र भी मिल जायेगे। लेकिन अगर आपको सचाई बताये तो सचाई ये है की ये सब खबरे झूठी है हकीकत में साईरन हेड को कनाडा के एक डिज़ाइनर ट्रेवोर हेंडर्सन (Trevor Henderson) ने की थी और 2018 में साईरन हेड पहली बार दुनिया के सामने आया था। और आते ही ये इतना पॉपुलर हो गया की इस पर गेम्स भी बन गए और लोगो ने तरह -तरह की झूठी अफ़वाए फैलाकर इसको और पॉपुलर कर दिया।