कॉलेज आईडी से मिल रहे है इतने फायदे ! क्या आपने देखे ?

0
2
unidays student discount

क्या आप स्टूडेंट को अगर आपका जवाब हाँ है तो हम आपके के लिए लेकर आये है कुछ ऐसी जानकारी जिससे आप अपने काफी सारे पैसे बचा सकते है और आपके द्वारा की गयी शॉपिंग पर आपको एप्पल, सैमसंग, लेनोवो, एचपी जैसे बड़े- बड़े ब्रांड आपको भर – भर के अपने प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट देंगे इसके अलावा और भी कई ब्रांड है जो की खासकर स्टूडेंट को अलग से डिस्काउंट देते है तो चलिए जानते है की अगर आप स्टूडेंट है तो कैसे इस “स्टूडेंट डिस्काउंट” से फायदा उठाकर पैसे कैसे बचाये।

[ez-toc]

क्या होता है स्टूडेंट डिस्काउंट

आज के समय में बढ़ती महंगाई ने हर चीज के दाम बढ़ा दिए है, और खासकर पिछले कुछ सालो में महंगाई बढ़ाने के कारण सबसे ज्यादा परेशानी उन स्टूडेंट को होती है जो की कॉलेजों और यूनिवर्सिटी में पढाई के करते है इन स्टूडेंट्स पर महगाई की मार न झेलनी पड़े इसके लिए बड़े -बड़े ब्रांड अपने प्रोडक्ट्स पर स्टूडेंट को अलग से डिस्काउंट मिलता है जिसे Student discount कहते है,तो चलिए जानते है की स्टूडेंट डिस्काउंट को कैसे क्लैम करे।

स्टूडेंट डिस्काउंट कैसे ले

how to get student discount on laptops

स्टूडेंट डिस्काउंट का बेनिफिट्स लेने के लिए आपको सबसे पहले आपको UNiDAYS एप्लीकेशन पर खुद को स्टूडेंट वेरीफाई करना होगा।
वेरीफाई करने के लिए आपको अपनी कॉलेज या फिर यूनिवर्सिटी का स्टूडेंट आईडी कार्ड होना आवश्यक है तो चलए अब जानते है

UNiDAYS पर खुद को स्टूडेंट कैसे वेरीफाई करे।

  • सबसे पहले आपको UNiDAYS एप्लीकेशन इनस्टॉल करनी होगी
  • UNiDAYS में लॉगिन करने के बाद आपको अकाउंट वेरीफाई करने के लिए दो ऑप्शन मिलेंगे जिसमे से एक ऑप्शन में आपको अपने स्टूडेंट आईडी कार्ड की फोटो अपलोड करने का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक कर दे।
  • अब आप अपनी कॉलेज का नाम या फिर आपकी कॉलेज जिस यूनिवर्सिटी के अंडर आती है उसका नाम भरकर अपने आईडी कार्ड की फोटो अपलोड कर दे ( स्टूडेंट आईडी कार्ड के अलावा आप अपनी कॉलेज का एडमिशन फॉर्म, से भी अकाउंट को वेरीफाई कर सकते हो )
  • ये स्टेप्स पुरे होने के बाद UNiDAYS 24 घंटे में आपके अकाउंट को वेरीफाई कर देगा
Read Also

APAAR ID क्या है
Digi Locker क्या है
Skinwalker एक रहस्मयी प्राणी

स्टूडेंट को मिलने वाले डिस्काउंट ऑफर्सapple student discount

अब जब आपका अकाउंट वेरीफाई हो जाये तो आपको कई बड़े -बड़े ब्रांड अपने प्रोडक्ट पर भारी- भरकम डिस्काउंट देते है जैसे की Apple कंपनी अपने iPad और एप्पल म्यूजिक पर स्टूडेंट डिस्काउंट देती है उसी तरह लैपटॉप्स कंपनी डैल, लेनोवो , एचपी, अपने लैपटॉप्स पर 30 % तक डिस्काउंट देती है और ये डिस्काउंट की % समय -समय पर चेंज होती रहती है इसलिए आपको समय -समय पर चेक करना होगा की कौन सर ब्रांड कितना % डिस्काउंट दे रहा है स्टूडेंट डिस्काउंट में आप लैपटॉप, मोबाइल, कोर्स , एंटरटेनमेंट और बहुत सारी कैटिगरी में स्टूडेंट डिस्काउंट ले सकते है। तो इंतज़ार किस चीज़ का अभी जाकर अपना स्टूडेंट अकाउंट वेरीफाई करवाए, हम फिर मिलते है एक और नई जानकारी से साथ