साइकोलॉजी से जुड़े Fact

आज हम साइकोलॉजी से जुड़े ऐसी कई Fact जानने वाले है जिसे  जानकर आप भी हैरान रह जायेगे 

The Power Of Habits 

हमारे दिमाग को किसी भी आदत को अपनाने में केवल 21 दिनों का समय लगता है, और एक बार अगर आदत बन जाये तो उसे बदलना मुश्किल है 

The Placebo Effect

The Placebo Effect के अनुसार जिस किसी बात या चीज़ पर हमारा दिमाग भरोसा करता है उसे वो सच मानने लगता है चाहे वो वास्तव में हो ही ना और इस Fact के कारण ही काफी लोग अपनी बीमारियों से ठीक हुए है। 

The Power Of Color 

रंग  हमारे विचारो को सबसे ज्यादा प्रभावित करते है, अलग -अलग रंगो का अलग अलग प्रभाव होता है जैसे की लाल रंग को खतरे का रंग माना जाता है। और इस तकनीक का उपयोग कंपनी अपने प्रोडेक्ट बेचने में करती है

The Mere Exposure Effect

इसके के अनुसार अगर हम किसी वस्तु को बार-बार देखे तो धीरे -धीरे वस्तु हमे पसंद आने लगती है, इसलिए  कंपनिया अपने प्रोडेक्ट की ज्यादातर रीमार्केटिंग कराती है ताकि उनके Consumer को बार- बार दिखाकर प्रोडेक्ट को सेल किया जा सके। 

The Social Proof Effect

इसके अनुसार हमारा  दिमाग  उन तरीको और विचारो को पर ज्यादा भरोसा करता है जो दूसरे लोग ज्यादातर करते है, इसलिए आज के समय में इन्फ्लुएंस मार्केटिंग सबसे ज्यादा सक्सेसफुल मार्केटिंग में से एक है  

First Impressions is last Impressions

अगर आप किसी इंसान से पहले बार मिलते है तो शुरू के 10 सेकंड में आपकी जो इम्प्रैशन उसके दिमाग में बनेगी, उसको बदला नहीं जा सकता।

Know More Facts About Psychology