डार्क साइकोलॉजी एक ऐसा टॉपिक है अगर जिसे आप सीख ले तो कोई  भी आपकी बातो को  टाल  नहीं सकता

आप के साथ में ऐसा जरूर हुआ होगा की आप न चाहते हुए भी अपने विचारो और सिद्धांतो के खिलाफ जाकर किसी व्यक्ति की बात मान जाते है तो यकीन सामने वाला व्यक्ति डार्क साइकोलॉजी का मास्टर है

डार्क साइकोलॉजी का मतलब लोगो से अपनी बात मनवाना होता है अगर कोई  व्यक्ति डार्क साइकोलॉजी को जानता और समझता है तो वो किसी दूसरे व्यक्ति से कोई भी काम करवा सकता है चाहे वो काम उस व्यक्ति को ही नुकसान पहुंचाए 

डार्क साइकोलॉजी का  मास्टर दूसरे इंसान के  दिमाग पर इस तरह हावी हो जाता ही की वो चाहे कर भी कुछ नहीं कर पता वो समझ भी नहीं पता की उसके साथ का हो रहा है, और जब तक उसे समझ में आता है तब तक काफी देर हो चुकी होती है।

आपने जरूर सुना होगा की किसी व्यक्ति के साथ इतना बड़ा फ्रॉड हो गया या फिर उसके साथ स्कैम हो गया, ये स्कैम करने वाले  वो ही लोग होते है जो की डार्क साइकोलॉजी को समझते है और उसका उपयोग करना जानते है  

आपके साथ भी ऐसा हो सकता है, और होता भी है की कोई आप से काम करवाने के लिए आप पर भी  डार्क तकनीक और ट्रिक्स यूज करे। तो कैसे पता करे  की आप पर कोई डार्क साइकोलॉजी का यूज कर रहा है , और क्या है वो ट्रिक्स और तकनीक

क्या है Dark Psychology और क्या है वो ट्रिक्स और तकनीक जिसे जान कर आप भी कर सकते है लोगो का Mind hack