APAAR आईडी क्या है ?

3
5
APAAR ID, new education policy
[ez-toc]
APPAR ID , new education policy

APAAR आईडी क्या हैं ?

शिक्षा मंत्रालय ने हाल ही मे देश के प्रत्येक विद्यार्थी के लिए APPAR ID कार्ड बनाना अनिवार्य किया हैं APPAR ID का पुरा नाम “ऑटोमेटेड परमानेंट अकाउंट‌ रजिस्ट्री” हैं।  इस आईडी कार्ड का बनाने के पीछे मुख्य उद्देश्य हैं कि जिस प्रकार आधार कार्ड में हमारी‌ सारी पर्सनल जानकारी होती हैं उसी तरह अपार आईडी कार्ड में विद्यार्थी की एकेडमी से लेकर स्पोर्ट्स, स्किल्स और हर छोटी- बड़ी जानकारी एक जगह मौजूद हो और इसके साथ ही विद्यार्थी द्वारा एक्स्ट्रा एक्टिविटीज मे में भाग लिया है , उसकी जानकारी भी इसी कार्ड में मौजूद होगी। 

 

APAAR आईडी का महत्व/फायदा

 

अगर विद्यार्थी का अपार आईडी कार्ड बना हैं तो उसे काफी सारे फायदे मिलेंगे जैसे की उन्हें किसी स्कीम और ‘स्काॅलरशिप” में अप्लाई करना हैं तो इसके लिए उन्हें बस अपना  अपार आईडी कार्ड दिखाना होगा

अगर आपको हमारा ब्लॉग पसंद आया तो इसे शेयर कीजिए और हमें Instagram(click on Instagram icon) पर भी फॉलो कीजिए 

3 COMMENTS