डार्क साइकोलॉजी की ये ट्रिक्स जिसने जानी “वो सिकंदर”

0
3
dark psychology facts & manipulation techniques

Dark Psychology आपने ये नाम कुछ यूट्यूब वीडियो पर जरूर सुना होगा और इंस्टाग्राम पर डार्क साइकोलॉजी से जुडी कई रील्स भी देखि होगी। लेकिन ये कोई नया टॉपिक नहीं है जो की बस हाल -फिलहाल में ट्रेंडिंग में हुआ है। हम सब के साथ दैनिक जीवन में कई घटाएँ होती है और कई लोग जो की डार्क साइकोलॉजी के मास्टर है वो इसका यूज लोगो से अपनी बात मनाने के लिए करते है। तो अब सवाल उठता है की कैसे पता करे की कोई इंसान आप पर भी अपनी डार्क साइकोलॉजी का यूज कर रहा है और कैसे आप न चाहते हुए भी उसकी बात मान रहे है, लेकिन इससे पहले थोड़ा डार्क साइकोलॉजी के बारे और और जान लेते है की ये क्या है ? और कैसे काम कराती है ?

Dark Psychology क्या है ?

what is dark psychology
अगर आप मानते है की डार्क साइकोलॉजी, साइकोलॉजी का ही कोई हिस्सा है तो आप गलत है। डार्क साइकोलॉजी जैसा कोई भी विषय नहीं है ये बस साइकोलॉजी है जिसका लोग गलत इस्तेमाल करते है इसलिए इसे डार्क साइकोलॉजी का नाम दिया गया है। अगर साधारण शब्दों में कहे तो डार्क साइकोलॉजी का मतलब है की लोगो के विचार, विश्वास और उनके इमोशन का उपयोग करके लोगो से कोई गलत काम करवाना या फिर उनके विचारो के विरुद्ध जाकर उसने अपनी कोई बात मनवाना इसे ही डार्क साइकोलॉजी कहते है लोग इसे करने के लिए कई साइकोलॉजिकल ट्रिक्स का यूज करते है। जिससे लोग उनकी बात मानने के लिए मजबूर हो जाते है।

Read Also

इंसानी दिमाग के ऐसे Facts जो की जानकर चौंक जायेंगे

बुलाती है मगर जाने का नहीं The Kuchisake-onna

रहस्मयी जीव “Siren head” कल्पना या वास्तविकता ?

Dark Psychology Facts & technique

Foot-in-the-door technique

is dark psychology evil

“फुट इन द डोर तकनीक ” इस तकनीक को आसान शब्दों में कहे तो इसका मतलब होता है की अगर आपको किसी इंसान से कोई बड़ा काम करवाना है तो पहले उस एक छोटा काम करने के लिए बोले इसके बाद अगर आप उनसे कुछ बड़ा काम करने के लिए बोलेंगे तो आपको वो मना नहीं कर पाएंगे। ये तकनीक आप पर भी कभी न कभी किसी ने जरूर की होगी खासकर सेल्समेन ने जब भी उसे कोई प्रोडेक्ट बेचना हो तो सबसे पहले आपको एक छोटा प्रोडेक्ट बेचते है क्योंकि उनको पता है की अगर आप ने इस बार उनकी एक छोटी रिक्वेस्ट मानी है, तो अगली बार वो आपसे कोई बड़ा प्रोडेक्ट खरीदने को बोलेगा और आप उसे मना नहीं कर पाएंगे।

The Halo Effect technique

dark psychology in hindi

आपने एक बात तो जरूर सुनी होगी की “First Impression is Last Impression” बस लोग इसी बात का फायदा उठाकर लोगो को अपनी बातो में फसाकर उल्लू बनाते है। क्योंकि हम जब कभी भी किसी नए व्यक्ति से मिलते है तो उसके बारे में सकारात्मक और नकारात्मक विचार उसके लुक यानि की पहनावे और बोलने के तरीके से लगाते है, और बाद में पता चलता है की वो व्यक्ति ऐसा था ही नहीं जैसा हमने सोचा था। चलो इसको आसान भाषा में समझते। आपने फिर हेरा फेरी मूवी तो जरूर देखी होगी, जिसमे राजू कैसे ज्यादा पैसे कमाने के चक्कर में अपना सब कुछ खो बैठता है। कैसे अनुराधा( मूवी का एक करैक्टर जो की  लक्ष्मीचिटफंड कंपनी की तरफ से कैसे राजू को अमीर बनने के सपने दिखाती है, और राजू ने कैसे उसकी बातो में आकर अपने सारे पैसे दाव पर लगा दिया लेकिन जब राजू को हकीकत का पता चलता है तो क्या होता है “मुझे चक्कर आ रहे है ” ये बात तो हुई मूवी की लेकिन लोगो के साथ ऐसा हकीकत में भी होता है आपने जरूर न्यूज़ में देखा होगा की कैसे कोई फ्रॉड कंपनी लोगो को चूना लगा देती है।

The Power of Authority techniquehow to learn dark psychology

The Power of Authority का मतलब है की अगर किसी इंसान को किसी ऐसी जगह या फिर किसी व्यक्ति से कोई आदेश मिला हो जिस पर की वो विश्वास करता है तो वो व्यक्ति उस आदेश को जरूर पूरा करेगा चाहे वो आदेश कितना ही खतरनाक को इसका उदाहरण आप WW2 ( World War 2 ) का देख सकते है जब हिटलर के एक आदेश से उसकी सेना ने बेकसुर लोगो को मौत के घाट उतार दिया था।

Fear-Based Manipulation technique

dark psychology in relationships

लोगो को डरा कर उनसे अपनी बाते मनवाना। इस तकनीक का सबसे ज्यादा उपयोग किया जाता है जिसमे लोगो को डरा -धमकाकर उनके विचारो और सिद्धान्तो के खिलाफ जाकर उनसे काम करवाया जाता है, इसके बारे में मुझे नहीं लगता आपको कुछ ज्यादा बताने की जरूरत है, हो सकता है इसका यूज आपने भी कभी ना कभी किया ही होगा।

डार्क साइकोलॉजी को कैसे सीखे

अब जब आप ने डार्क साइकोलॉजी के बारे थोड़ा बहुत जान लिया है तो अब आप सोच रहे होंगे की इसे सीखे कैसे तो हम आपको ऐसी ही कुछ किताबो के नाम बता सकते है जिनसे आप डार्क साइकोलॉजी के बारे में और डिटेल्स से जान सकते है।

Best video on YouTube to Understand Dark Psychology