क्या है डीपफेक टेक्नोलॉजी जिसके लिए भारत सरकार को नए कानून बनाने पड़े

0
3
Deepfake technology, ai tools

 Chat GPTके आने के बाद AI टूल्स काफी पॉपुलर हुए है आज के समय में हर काम AI Tool का इस्तेमाल काफी इस्तेमाल हो रहा है, चाहे वो इमेज क्रिएट करना हो या फिर ऑडियो में AI वो हर काम मिनटों में कर सकता है , जिसे काम को करने में घंटो का समय लग जाता है, AI ने लोगो की जिंदगी को काफी आसान कर दिया है खासकर कंटेंट राइटर की, क्योकि जिस कंटेंट के तैयार करने में 1 घंटा लगता था, वो अब कुछ ही मिनटों में तैयार कर सकते है, लेकिन AI का इस्तेमाल गलत कामो में भी खूब हो रहा है , इसका उदारहण आपने इंटाग्राम रील्स पर नरेंद्र मोदी जी की आवाज का उपयोग काफी सारे गाने में देखा होगा या फिर हाल ही में साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का एक Deepfake वीडियो वायरल हो रहा है, नरेंद्र मोदी जी ने भी अपने भाषण में Deepfake AI को लेकर चिंता जाहिर की है तो चलिए आज के ब्लॉग में हम समझगे की Deepfake क्या है और इसकी पहचान कैसे करे और इससे कैसे बचे

[ez-toc]

Deepfake Ai क्या है

Deepfake AI kya hai

Deepfake एक Ai टेक्नोलॉजी है जिसका उपयोग किसी वीडियो पर किसी अन्य व्यक्ति का चेहरा लगाया जा सकता है और ये इतना रियल होता है की पहली नज़र में आपको ये रियल लगेगा , अब आप सोच ही सकते है की इसका कितना गलत इस्तेमाल हो सकता है इसलिए दुनिया भर की सरकार इसे टेक्नॉलजी पर कुछ हद तक नियत्रित करने के लिए नियम बनाये है


Deepfake वीडियो या फोटो की पहचान कैसे करे

 what is Deepfake technology


वैसे तो ये वीडियो इतने रियलस्टिक होते है की इनको पहचानना काफी मुश्किल होता है लेकिन आप छोटी छोटी डिटेल्स को ध्यान में रखकर इसकी पहचान कर सकते है जैसे की आँखों के मूवमेंट और ,फेस एक्सपेरशन और बॉडी कलर को देख कर भी आप इन्हे पहचान सकते है, और साथ में कुछ AI टूल्स के वॉटरमार्कदेख कर भी इसकी पहचान कर सकते है

Deepfake से बचने के उपाय

how to identify and protect from  Deepfake


अगर आप भी इस टेक्नोलॉजी से बचाना चाहते है तो आपको कुछ चीज़ो का ध्यान रखना होगा अपने सोशल मीडिया अकाउंट को हमेशा प्राइवेट रखे किसी अनजान व्यक्ति को अपनी फोटो शेयर न करे और आज कल कई ऐसे AI टूल्स है जिनकी मदद से आप इन फेक वीडियो की पहचान कर सकते है जैसे की AI or Not और Hive Moderation इन टूल्स की मदद से आप फेक वीडियो की पहचान कर सकते है

Deepfake के नए नियम

भारत सरकार ने हाल ही में हुए Deepfake के गलत इस्तेमाल को देखते हुए Deepfake technology के लिए नई कानून लेकर आई है जो की निम्न है

  • अगर किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर deepfake कंटेंट पाया गया तो उस प्लेटफॉर्म को भारत में अपने कारोबार बंद करना होगा।
  • सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को ये सुनिश्चित करना होगा की कोई भी यूजर प्लेटफॉर्म पर deepfake कंटेंट न डाले
  • अगर प्लेटफॉर्म पर Deepfake कंटेंट अपलोड किया गया है तो उसे 24 घंटे में हटाना होगा और जिसने ये कंटेंट अपलोड किया है उसके अकाउंट को बैन करना होगा।
  • प्लेटफॉर्म बैन अकाउंट यूजर की जानकारी और प्लेटफार्म को भी देनी होगी ताकि वो दूसरे प्लेटफार्म पर deepfake कंटेंट न शेयर कर सकें