क्या है रहस्मयी जीव स्किन वॉकर्स , जानिए उनके बारे में

2
3
Skinwalker kya hota hai

स्किन वॉकर्स ये नाम इन दिनों इंटरनेट पर काफी ट्रेंडिंग हो रहा है और हो भी क्यों नहीं ये टॉपिक ही ऐसा है की हर इंसान के मन में इसे के लिए जिज्ञासा जाग उठती है। तो चलिए जानते है की “स्किन वॉकर्स होते क्या है और इनका इतिहास तो चलिए शुरू करते है।

[ez-toc]

स्किन वॉकर्स का इतिहास/History of Skinwalkers

स्किन वॉकर्स का इतिहास जानने के लिए आपको जनाना होगा। अमेरिका की एक ट्राइब(जनजाति)नवाजो की बारे में जहाँ से स्किन वॉकर्स की शुरुवात होती है। नवाजो ट्राइब में स्किनवालेर्स को naaldlooshii ( इसका शब्द मतलब होता है, जिसमे किसी भी जानवर और इंसान का रूप लेने की क्षमता हो ) और स्किन वॉकर्स के बारे में ये भी बाते है की इनमे कई जादुई शक्तिया भी होती है। जो की किसी भी व्यक्ति को कुछ ही पलों में मार सकते है। नवाजो कल्चर के लोग स्किन-वॉकर्स को काफी इज्जत देते है और उनका मानना है की स्किन-वॉकर्स के बारे में बाते करना और उनका नाम लेने से भी वो आपकी तरफ आकर्षित हो जाते है। इसलिए नवाजो कल्चर के लोग स्किन- वॉकर्स के बारे में बात करते समय उनके बारे में इज्जत के साथ बात करते है।

Read Also

इंसानी दिमाग के ऐसे Facts जो की जानकर चौंक जायेंगे

इंटरनेट का सबसे अजीब और डरावना वीडियो “द सर्बियन डांसिंग लेडी”

रहस्मयी जीव “Siren head” कल्पना या वास्तविकता ?

बुलाती है मगर जाने का नहीं The Kuchisake-onna

स्किन-वॉकर्स की क्षमता और जादुई शक्तिया/Power do Skinwalkers

what is skinwalker in hindi

नवाजो कल्चर के अनुसार स्किन-वॉकर में कई जादुई शक्तिया मौजूद है जिसके कारण नवाजो समुदाय के कुछ का जो की काला जादू कर सकते है। वो अपने कालेजादू से स्किन-वॉकर्स को अपने बस में कर लेते है। और उसका इस्तेमाल युद्ध में अपने दुश्मनो को खिलाफ करते है। नवाजो समुदाय के लोगो के अनुसार स्किन-वॉकर्स में और कई भी  शक्तिया होती है

अपना रूप बदलना :- जी हां आपने बिलकुल सही पढ़ा स्किन-वॉकर्स किसी भी जानवर और इंसान का रूप ले सकते है। और उन्ही की तरह अपनी आवाज़ को बदल सकते है , जिसके कारण स्किन-वॉकर्स को पहचानना काफी मुश्किल होता है , लेकिन एक ऐसी भी चीज़े है जिसे स्किन -वॉकर्स बदल नहीं सकते वो है उनकी लाल आँखे।

भ्रम पैदा करना :- स्किन वॉकर्स रूप बदलने के साथ -साथ इंसानो में भ्रम भी पैदा कर सकते है। यानी की इंसान को ऐसी चीज़े दिखाई देती है जो की वास्तव में है ही नहीं , इस ताकत का उपयोग कर स्किन-वॉकर्स अपने शिकार में भय पैदा करते है।

काला जादू :- नवाजो समुदाय के अनुसार स्किन-वॉकर्स काला जादू कर सकते है , जिसमे वो किसी भी व्यक्ति को श्रापित और बीमार कर सकते है और कभी – कभी उन्हें मार भी सकते है।

क्या स्किन-वॉकर्स रियल है/ is Skinwalkers real

is skinwalker real

अब सवाल उठता है की क्या स्किन-वॉकर्स रियल है या नहीं तो इसका जवाब तो मुझे भी नहीं पता लेकिन इंटरनेट पर कुछ तस्वीर है  स्किन वॉकर्स रियल है।

ऐसी ही “mysteries theory or story” जानने की लिए बने रहिये हमारे साथ।

2 COMMENTS